रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ लेखा शाखा के उपाध्यक्ष श्री सत्यदेव यादव के रिटायरमेंट समारोह में सम्मिलित हुए संघ के महामंत्री विनोद राय एवं PRKS के पदाधिकारी
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ लेखा शाखा के उपाध्यक्ष श्री सत्यदेव यादव के सेवानिवृत होने के उपलक्ष में आज लेखा शाखा कार्यालय में उनका सम्मान किया गया जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय जी एवं नवीन मिश्रा जी ने उनके कार्यों का वर्णन करते हुए उनको एक जुझारू नेता है उनके आगे का जीवन सुखमय बीते यह हमारी शुभकामना है इन्होंने लगभग 38 साल लेखा कार्यालय में काम किया इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्य शिवदास यादव, गुलाब यादव, श्री राम अरुण अमरजीत ,दिवाकर
शमशाद अहमद, राजकुमार यादव , प्रमोद उपाध्याय रामकुमार दुबे, देवेश सिंह कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, जयप्रकाश सिंह, अवध बिहारी पांडे, अंशुमाल पाठक, अभिषेक गुप्ता, सहित PRKS के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेl