Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना हरैया स्वाट टीम एसओजी टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में लूट करने वाले अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त वाहन, अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार....

 रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

थाना हरैया स्वाट टीम एसओजी टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में लूट करने वाले अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त वाहन, अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार

बस्ती थाना हरैया आज दिनांक 28.02.2025 को प्रभारी निरीक्षक हरैया तहसीलदार सिंह प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 श्री संतोष कुमार तथा एसओजी प्रभारी उ0नि0 श्री चन्द्रकान्त पाण्डेय  मय टीम द्वारा थाना हरैया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 52/2025 धारा 309(4) BNS लूट के वांछित अभियुक्त शिवा उर्फ मुन्ना पंडित उर्फ यश पाण्डेय पुत्र बासदेव पाण्डेय ग्राम नगदेपुर थाना हरैया जनपद बस्ती  को  समय 13.44 बजे खम्हरिया गंगाराम नगर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से लूट में प्रयुक्त किया गया काले रंग की मोटरसाइकिल अपाची व एक अवैध तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। 

पूछताछ का विवरणः-

पूछताछ में अभियुक्त शिवा उर्फ मुन्ना उर्फ यश पाण्डेय द्वारा बताया गया कि दिनांक 24.02.2025 को समय करीब 05.00 बजे शाम को ग्राम ज्ञानपुर के पास से अपने साथियों 1. मुरारी उर्फ अनुज प्रताप सिंह पुत्र मुन्ना उर्फ धर्मेन्द्र सिंह निवासी पूरे बदली थाना छावनी जनपद बस्ती तथा 2. घनश्याम पाण्डेय पुत्र जटाशंकर पाण्डेय निवासी कलानी कला थाना छावनी बस्ती के साथ मिलकर एक पुरुष व दो महिलाओं को रोककर महिला के पहने हुए चेन, कान का झाला व अंगुठी को लूट कर भाग गये थे। 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक हरैया तहसीलदार सिंह जनपद बस्ती ।

2. प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक संतोष कुमार जनपद बस्ती। 

3. एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक चन्द्रकान्त पाण्डेय जनपद बस्ती।

4. सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक शशिकांत जनपद बस्ती। 

5. उ0नि0 कमलेश यादव, उ0नि0 रुदल बहादुर सिंह, का० योगेश यादव, का० पवन यादव हरैया जनपद बस्ती। 

6. हे0का0 रमेश कुमार, हे0का0 पवन का० सुभेन्द्र तिवारी, का0 किशन सिंह, का0 अभिलाष प्रताप सिंह स्वाट टीम जनपद बस्ती। 

7. हे0का0 रमेश, हे0का0 इरशाद खाँ, हे0का0 धर्मेन्द्र, हे0का0 अभय का० शिवम, का0 चन्दन कुमार एसओजी टीम जनपद बस्ती।

8. हे0का0 सत्येन्द्र, हे0का0 देवेश यादव का० संतोष कुमार सर्विलांस टीम जनपद बस्ती।