Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रास्ते के बिवाद में दो पक्षो में चटकी लाठियां कई घायल...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे




लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

 रास्ते के बिवाद में दो पक्षो में चटकी लाठियां कई घायल

गोरखपुर चिलुआताल थाना अन्तर्गत मजनू चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा भौरामल में शुक्रवार को रात लगभग आठ बजे रास्ते के विवाद को लेकर बगल के रहने वाले पट्टीदार एकजुट होकर गाली गुप्ता देना शुरू कर दिए देखते ही देखते बिवाद मारपीट में तब्दील हो गया दानो पक्षो से कई लोगो को चोटे आई है दोनो पक्षो ने चिलुआताल पुलिस को लिखित तहरीर देकर घटना से अवगत करा दिया है तहरीर के आधार पर पुलिस दोनो पक्षो के घायलो का मेडिकल परीक्षण करा कर बिधिक कार्यवाही शुरू कर दी है

भौरामल निवासी धर्मेन्द्र निषाद पुत्र चन्द्रमान निषाद ने चिलुआताल पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि 25 - 4 - 25 दिन शुक्रवार को देर शाम हमारे पट्टीदार योगेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व० नीतेश , मनीब शुभम पुत्र योगेन्द्र , योगेन्द्र की पत्नी किस्मती देबी , राका की पत्नी खुशबू प्रीती मीना रास्ते के बिवाद को लेकर गाली गुप्ता देने लगे गाली का बिरोध करने पर उक्त लोग लाठी डंडा ईट पत्थर से लैश होकर मारपीट करने लगे जिससे चन्द्रमान , मीरा , पप्पू , राधिका , प्रभावती , व दुर्गावती घायल हो गयी वही दूसरे पक्ष से किस्मती देबी पत्नी योगेन्द्र निषाद ने भी चिलुआताल पुलिस को लिखित तहरीर देकर बतायी कि पुराने बिवाद को लेकर धर्मेन्द्र , चन्द्रमान , पप्पू , सोनम , खुसी , आदि गाली गुप्ता देने लगे मना करने पर मारपीट पर उतारू होकर मारने पीटने लगे जिससे मेरे लड़के राका , नीतीश , मनीष , एवं मुझे भी चोटे आई हैं