Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कुल 3.974 किग्रा0 नाजायज चरस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे




लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

कुल 3.974 किग्रा0 नाजायज चरस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
बहराइच थाना सुजौली पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच के द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही एंव रोक थाम जुर्म जरायम के सम्बन्ध में दिये गये दिशा निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जनपद बहराइच श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी महोदय मिहीपुरवा श्रीमती हर्षिता तिवारी के निर्देशन में थानाध्यक्ष सुजौली श्री हरीश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम उ०नि० राजकुमार मय हमराह हे0का0 शिवकुमार यादव, हे0का0 अमित गुप्ता, का0 मनीष यादव, का0 विपिन कुमार, का0 प्रमोद पाल के द्वारा आज दिनांक 14.06.2025 अभियुक्तगण  1. धनबहादुर वादी पुत्र बुधे वादी निवासी ग्राम पंचायत वर्द गोरिया वार्ड नं0 1 बलिया जिला कैलाली राष्ट्र नेपाल 2. राजकुमार वादी पुत्र कमल वादी निवासी लमकी बलचौर वार्ड नं 9 थाना मोतीपुर जिला कैलाली राष्ट्र नेपाल को हिरासत पुलिस मे लिया गया, दौराने गिरफ्तारी मा0 उच्च न्यायालय/मानवाधिकार आयोग के आदेश निर्देश का अक्षरशः पालन किया गया । 

गिरफ्तारी टीमः-
1. उ०नि० राजकुमार 
2. हे0का0 शिवकुमार यादव
3. हे0का0 अमित गुप्ता
4. का0 मनीष यादव
5. का0 विपिन कुमार
6. का0 प्रमोद पाल