Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कोठीभार थाने पर तैनात दीवान हरिनाथ मिश्र का हुआ उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति...

  रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

कोठीभार थाने पर तैनात दीवान हरिनाथ मिश्र का हुआ उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति

कोठीभार महाराजगंज 28 अक्टूबर 2024, सोमवार को जनपद महराजगंज के कोठीभार थाने पर तैनात दीवान हरिनाथ मिश्र का उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति हुआ है।

पदोन्नति की सूचना मिलते ही दीवान व उनके शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है। इसी क्रम में सोमवार को कोठीभार थाने पर क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह,एसडीम शैलेंद्र गौतम व थानाध्यक्ष कोठीभार अखिलेश कुमार सिंह द्वारा हरिनाथ मिश्र के कंधे पर डबल स्टार लगाकर पद को सुशोभित कराते हुए सम्मानित किया गया।

सीओ निचलौल अनुज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल हरिनाथ मिश्र ने बहुत ही कर्मठता से अपनी ड्यूटी का निर्वाहन करते है। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने मिष्ठान कराकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। हरिनाथ मिश्र ग्रामसभा पुरैना, जिला गोपालगंज बिहार के रहने वाले है। जो लगभग 35 साल से अपनी सेवा उत्तर प्रदेश पुलिस में दे रहे है।

इस दौरान चौकी प्रभारी बृजभान यादव, वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय सिंह व थाने पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों द्वारा हरिनाथ मिश्र जी को हर्षोल्लास के साथ बधाई व शुभकामनाएं दिया गया।