रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
घर के बंटवारे को लेकर हुआ मारपीट पति और पत्नी दोनों को मार कर किया बदहाल
गोरखपुर के थाना सहजनवा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम- अचियापार कल रात में घर के बंटवारे को लेकर दीवाल चलाया जा रहा था! दीवाल चलाने के बाद जब काम खत्म हो गया तो विपक्षी विकास जो कि इनका भतीजा है , दीवाल को गिरा दिया! विंध्याचल ने दीवाल गिराने को लेकर विरोध किया तो विपक्षी विकास और उसकी बहने बेबी,अनन्या और अनामिका ने मिलकर लाठी, डंडे, ईट, पत्थर और लोहे की राड जो सामने आया उठाकर मार दिया और विंध्याचल का सर फोड़ दिया जिससे उनके सर में गंभीर चोट आई है और उनकी पत्नी को भी मिल करके मारा पीटा गया जिससे उनके पत्नी के सर में भी चोट आई ! मारपीट इतना ज्यादा हुआ कि विंध्याचल का पूरा शरीर खून से लथपथ हो गया। मामला गंभीर होते देख घर के लोग इनको गोरखपुर मेडिकल कराने को उपचार हेतु ले गए । विंध्याचल और उनकी पत्नी थाना सहजनवा पर पहुंचकर अपना शिकायती प्रार्थना पत्र थाना सहजनवा पहुंच कर शिकायती प्रार्थना दिया और सहजनवा थाने पर एफआईआर दर्ज करवाया।