रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
शिक्षा के साथ अनुशासन का पाठ पढ़ा रही है नवागत प्रधानाचार्य आयशा हक जरूरतमंद छात्राओं में वितरित किया लाल स्वेटर व स्कूल ड्रेस
गोरखपुर योगी सरकार की मंशा के अनुसार कार्य करते हुए इमामबाड़ा मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज की नवागत प्रधानाचार्य आयशा हक ने 25 नवंबर को चार्ज ग्रहण किया । उसके बाद से लगातार कॉलेज की व्यवस्थाओं को बेहतर करने की दिशा में कार्य कर रही हैं । साफ सफाई पर विशेष फोकस रहता है क्योंकि स्वच्छ वातावरण में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। प्रधानाचार्य आयशा हक छात्राओं को शिक्षा के साथ अनुशासन का भी पाठ पढ़ाया जा रहा है । अनुशासन शिक्षा की पहली सीढ़ी है जिस पर चढ़कर आदमी बुलंदियों को छूता है।
शनिवार दोपहर 1:00 बजे इमामबाड़ा मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य आयशा हक ने स्कूल के टीचरों के साथ जरूरतमंद छात्राओं को लाल स्वेटर व स्कूल ड्रेस वितरित किया गया।
मीडिया से बात करते हुए प्रधानाचार्य आयशा हक ने बताया कि आज क्लास 1 से लेकर 12 तक के छात्राओं को लाल स्वेटर और क्लास एक से छः तक के छात्राओं को स्कूल ड्रेस वितरित किए गए हैं, जिसमें लगभग 250 छात्राओं को लाल स्वेटर और स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराया गया है ।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पिछले 10 से 15 दोनों से लगातार छात्राओं को स्कूल ड्रेस और स्वेटर में आने के लिए कहा जा रहा था इसी बीच छात्राओं से लाल स्वेटर और स्कूल ड्रेस में ना आने की वजह पता की गई तो छात्राओं का दर्द छलका और उन्होंने अपनी परेशानियों को साझा किया। इस समस्या के समाधान के लिए मियां साहब की धर्मपत्नी श्रीमती गजाला शाह से चर्चा की गई । उनके मशवरे के बाद पाया गया कि ऐसी जरूरतमंद छात्राओं को स्कूल की तरफ से लाल स्वेटर और ड्रेस उपलब्ध कराया जाए जिससे यूनिफॉर्म कोड का पालन हो और छात्राओं को शिक्षा के साथ अनुशासित ढंग से स्कूल में प्रवेश हो, इसके लिए स्कूल प्रबंधन तंत्र ने अपने खुद के फंड से इन छात्राओं को लाल स्वेटर और स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराया जा रहा है । स्कूल की प्रधानाचार्य आयशा हक के इस प्रयास की चहुँओर चर्चा हो रही है क्योंकि इमामबाड़ा मुस्लिम इंटर कॉलेज एक अल्पसंख्यक मरकज है जहां पर हर जरूरतमंद लोगों को शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है ताकि छात्राएं शिक्षा हासिल करके अपने मुस्तकबिल और अपने परिवार को बेहतर बनाएं।
इस मौके पर वार्ड नंबर 62 माया बाजार के पार्षद समद गुफरान भी मौजूद रहे।
