रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा(2025) में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मदारिया गोला गोरखपुर के छात्रों ने लहराया परचम
शुक्रवार को इस परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ ,प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मदरिया के तीन छात्रों ने इसमें सफलता प्राप्त की
साहिल प्रजापति ने पूरे जनपद में पांचवी रैंक प्राप्त की, अभिषेक मौर्य ने 20वीं रैंक प्राप्त की, और रत्नेश पासवान ने 38 रैंक प्राप्त की
गोरखपुर भारत सरकार के द्वारा प्रत्येक राज्यों में इस परीक्षा का संचालन किया जाता हैl इसी के तहत उत्तर प्रदेश में भी ,परीक्षा नियामक प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा यह परीक्षा आयोजित की गई थी l
इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले प्रत्येक छात्र-छात्रा को कक्षा 9 से लेकर 12 तक प्रत्येक वर्ष 12000 के हिसाब से 4 वर्षों में अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी करने के लिए 48000 की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में प्राप्त होती है l
विद्यालय में आज तीनों सफल छात्रों को विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक मिथिलेश राय ,विनोद सिंह ,मुकेश राय, रागिनी सिंह, बlसो मौर्य , मनोज कुमार , विवेक कुमार, पुष्पा राय , इंदुमती आदि अध्यापकों के साथ-साथ ग्राम प्रधान मदरिया और गांव के बहुत से बच्चों के अभिभावकों ने सूचना प्राप्त होने पर विद्यालय आकर बधाई दी l
इस अवसर गोला ब्लॉक और जनपद के शिक्षक संघ के पदाधिकारी ,शिक्षा विभाग के अधिकारी और सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाओं ने सफलता के शुभ अवसर पर बच्चों और विद्यालय परिवार को बधाई दी l
