Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा आरक्षी भर्ती-2023 के प्रशिक्षण हेतु नियुक्त इनडोर/आ0डोर प्रशिक्षक गण के साथ की गई मीटिंग व सुविधाओ/व्यवस्थाओ का लिया गया जायजा...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे




लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा आरक्षी भर्ती-2023 के प्रशिक्षण हेतु नियुक्त इनडोर/आ0डोर प्रशिक्षक गण के साथ की गई मीटिंग व सुविधाओ/व्यवस्थाओ का लिया गया जायजा
उत्तर प्रदेश पुलिस एक अनुशासित बल की नींव मजबूत बनाने में सभी प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण से संबन्धित दिये गए अवश्यक दिशा निर्देश
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा आरक्षी भर्ती-2023 प्रशिक्षण हेतु सभी प्रशिक्षक गण के साथ मीटिंग की गई। उत्तर प्रदेश पुलिस एक अनुशासित बल की नींव मजबूत बनाने में सभी प्रशिक्षक गण को शारीरिक व मानसिक रूप से पूर्णतः सशक्त होकर प्रशिक्षण प्राप्त कराने हेतु दिये गए अवश्यक दिशा निर्देश । 
सभी प्रशिक्षु आरक्षियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उन्होंने संतुलित एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन की सुनिश्चितता, स्वच्छता, रसोईघर, भोजन कक्ष, बैठने की व्यवस्था, आओ शुद्ध पेयजल, वेंटिलेशन, प्रकाश व्यवस्था, टाइल्स, पेंटिंग, छत, फर्नीचर, वाटर कूलर, एलईडी व हैंगिंग लाइटिंग, प्राकृतिक व सीसीटीवी कैमरा निगरानी की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि कृत्रिम वेंटिलेशन की बेहतर सुविधाओं के साथ-साथ कई आधुनिक सुविधाओं को भी जोड़ा गया है, जिससे प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को बेहतर स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो सके।
इसके अतिरिक्त यूनिफार्म एवं हाइजीन किट सहित अन्य सुविधाएं शामिल हैं, इसके निर्माण में हाइजीन, सुरक्षा मानकों, ऊर्जा दक्षता एवं सुरुचिपूर्ण साज-सज्जा का विशेष ध्यान रखा गया है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी लाइन्स, प्रतिसार निरीक्षक तथा नियुक्त जे0टी0सी0/आर0टी0सी प्रशिक्षकगण व प्रक्रिया में शामिल सहयोगी स्टाफ आदि उपस्थित रहे।