रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
छोटे मियां साहब ने इमामबाड़ा स्टेट में लग रहे मेले का किया निरीक्षण
गोरखपुर मियां बाजार स्थित इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन अदनान फारूक अली शाह उर्फ मियां साहब के साहबजादे अयान अली शाह ने इमामबाड़ा स्टेट में लगने वाले मेले का निरीक्षण किया । इस दौरान इमामबाड़ा स्टेट के मंजूर आलम खान, इमामबाड़ा मतवालियां कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद महासचिव सोहराब खान समेत उन लोगों के साथ छोटे मियां साहब ने इमामबाड़ा स्टेट का निरीक्षण किया।
इमामबाड़ा स्टेट में मोहर्रम के 10 दिनों तक मेला लगता है तमाम तरह के स्टॉल लगे होते हैं। हलवा पराठा ,बच्चों के खिलौने, झूला समेत दुकान लगी रहती है जिसका आज अयान अली शाह उर्फ छोटे मियां साहब ने निरीक्षण किया। साफ सफाई रखने का सभी को निर्देश दिया है।

