रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
सर्वर की समस्या से जूझ रहे हैं जनपद भर के राशन कार्ड धारक सर्वर गड़बड़ होने का खामियाजा भुगत रही है जनता
गोरखपुर सरकार आम जनमानस की सुविधा के लिए तरह-तरह की नीतियों को अपनाया जा रहा है आधुनिक नीति के तहत बायोमेट्रिक के जरिए राशन कार्ड धारकों को कोटेदार द्वारा राशन मुहैया कराया जा रहा है लेकिन सर्वर खराब होने की वजह से दो दिनों से राशन कार्ड धारकों को वापस लौटना पड़ रहा है । घंटों लाइन में लगने के बाद पता चलता है कि सर्वर डाउन है कुछ देर में आएगा लेकिन पिछले दो दिन से आलम यह है कि उपभोक्ता इस भीषण गर्मी में राशन लेने के लिए महिलाएं, बुजुर्ग लाइन में घंटो लग रहे हैं लेकिन उन्हें सर्वर डाउन रहने की वजह से वापस लौटना पड़ रहा है, हालांकि जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया है।
जिला पूर्ति निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सर्वर की दिक्कत है इस समस्या से मुख्यालय को अवगत करा दिया गया है जल्द ही सर्वर ठीक हो जाएगा और उपभोक्ताओं को राशन मिलने लगेगा।
जनता कह रही है पुराना वाला सिस्टम ही सही था
राशन कार्ड धारकों का कहना है कि पहले कार्ड लेकर जाते थे रजिस्टर पर उसको दर्ज करने के बाद राशन उपलब्ध हो जाता था लेकिन सरकार नए-नए प्रयोग करके आम जनमानस को आम जनमानस को हलकान और परेशान किया जा रहा है गरीब जनता राशन को लेने के लिए घंटो घंटो लाइन में लगना पड़ रहा है उसके बाद सर्वर डाउन की शिकायत मिलने पर वापस लौटना पड़ रहा है इसलिए जनता कह रही है पहले वाला ही सिस्टम सही था।