रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
पुलिस मुठभेड़ में पच्चीस हजार रुपये के ईनामिया दो बदमाश असलम एवं जुल्फीकार को लगी गोली, हुये घायल। छेड़खानी, छिटाकशी, लव जिहाद में थे सम्मिलित
कुशीनगर थाना रामकोला जनपद कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में पुलिस मुठभेड़ में पच्चीस हजार रुपये के ईनामिया दो बदमाश 1.जुल्फीकार पुत्र इसहाक निवासी मोरवन बड़का टोला थाना रामकोला जनपद कुशीनगर 2. असलम पुत्र मेधु निवासी मोरवन बड़का टोला थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गोली लगी है दोनों घायल हुये है। दोनों बदमाश स्कूल, कालेज के बाहर छेड़खानी करना, छिटाकशी करना, कलावा पहनकर लव जिहाद की घटना करने में सम्मिलित थे। शिकायत मिलने पर इनके विरुद्ध थाना रामकोला पर मु0अ0सं0-371/2025 धारा 74,78,296,351(3) BNS पंजीकृत किया गया था। इस घटना में कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा चार पुलिस टीमों का गठन किया गया था। आज दिनांक 01.सितम्बर.2025 को पुलिस टीम द्वारा थाना रामकोला क्षेत्रान्तर्गत कुसुमहा पुलिया के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल आते दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीमों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन पर सवार व्यक्तियों द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें दोनों को गोली लगी और दोनो घायल हो गये । मौके/कब्जे से दो अदद अवैध तमन्चा तीन सौ पन्द्रह बोर मय पांच अदद जिन्दा कारतूस, दो अदद खोखा कारतूस, एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल व ग्यारह सौ रुपया नगद बरामद किया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है।