Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अन्तर्राज्यीय अवैध गांजा तस्करी गैंग का पर्दाफाश, कुल करीब एक करोड़ पच्चीस लाख रुपये तक की बरामदगी, जिसमें कुल पांच किग्रा (पांच क्विंटल) अवैध गांजा व अपराध...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://www.aaptaknews.in/?m=1


ब्रेकिंग न्यूज़ कुशीनगर

अन्तर्राज्यीय अवैध गांजा तस्करी गैंग का पर्दाफाश, कुल करीब एक करोड़ पच्चीस लाख रुपये तक की बरामदगी, जिसमें कुल पांच किग्रा (पांच क्विंटल) अवैध गांजा व अपराध में प्रयुक्त एक टैंकर वाहन के साथ दो शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार

कुशीनगर थाना तमकुहीराज पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री निवेश कटियार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ/द्रव्य के निष्कर्षण,परिवहन एवं बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 12/13.सितम्बर.2025 की रात्रि में थाना तमकुहीराज पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के तमकुहीराज तहसील गेट एनएच 28 के पास चेकिंग के दौरान एक वाहन (टैंकर) संख्या MH 48 J1149 से तस्करी कर ले जायी जा रही कुल पांच किग्रा (पांच क्विंटल) अवैध गांजा के साथ दो शातिर गांजा तस्करों 1. सुरेन्द्र प्रताप यादव पुत्र राजनरायण यादव निवासी गढहा सैनी थाना बक्सा जनपद जौनपुर, उत्तर प्रदेश 2. विजय कुमार चौहान पुत्र स्वर्गीय खरभान चौहान निवासी बेलावा पोस्ट चवरिया थाना बदलापुर जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना तमकुहीराज पर मु0अ0सं0 320/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

बरामदगी का विवरण-

 ( कुल बरामदगी कीमत लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपये)

1- कुल 500 छोटे-बडे बण्डलों में कुल 500 किग्रा अवैध गांजा (कीमत लगभग 1 करोड़ रूपये) 
2- परिवहन में प्रयुक्त एक एक अदद वाहन (टैंकर) संख्या MH 48 J1149 (कीमत लगभग 25 लाख रूपये।