रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
प्रेस नोट थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर दिनांक 29.11.2025 अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने के आरोप में 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
गोरखपुर थाना रामगढ़ताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष रामगढ़ताल के नेतृत्व में उ0नि0 संतोष पासवान मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 683/2025 धारा 318(4),336(3),338,340(2),111(2)(ख) बी0एन0एस0 व धारा 60,63 आबकारी अधि0 थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर से संबंधित वांछित अभियुक्त प्रियांशु गुप्ता पुत्र श्याम बिहारी गुप्ता निवासी मेहदिया थाना गगहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि दिनांक 11.नवम्बर.2025 को वाहन चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन से अवैध अंग्रेजी शराब की कुल 1020 बोतल बरामद होने के संबंध मे थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तारी की टीम-
1. उ0नि0 संतोष पासवान थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 आशुतोष कुमार राय थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
3. का0 रामपुकार गिरी थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
