Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भारत निर्वाचन आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न (SIR) अभियान में कुशीनगर पुलिस की सक्रिय सहभागिता..

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://www.aaptaknews.in/?m=1

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
 
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

भारत निर्वाचन आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न (SIR) अभियान में कुशीनगर पुलिस की सक्रिय सहभागिता

कुशीनगर भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न (SIR) के अंतर्गत मतदाता सूची के अद्यतन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री केशव कुमार के निर्देशन में आज दिनांक 23.नवम्बर.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ वर्मा द्वारा थाना खड्डा तथा थाना हनुमानगंज पर थाना क्षेत्र के चौकीदारों के साथ एक विशेष गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में चौकीदारों को SIR प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें अपने-अपने गाँव के संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से नियमित संपर्क बनाये रखने तथा प्रतिदिन SIR प्रपत्र भरवाकर बीएलओ को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा भी अपने-अपने थाना क्षेत्र के चौकीदारों के साथ गोष्ठियाँ आयोजित की गईं तथा उन्हें स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश एवं जिम्मेदारी समझाई गई। जनपदवासियों से अपील है कि वे अपने गाँव के चौकीदार एवं बीएलओ से संपर्क कर शीघ्र अपना SIR फॉर्म भरवाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना सुनिश्चित करें।