रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://aaptaknews24x7.blogspot.com/?m=1
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
जालसाज ने अपने को एनआईए का अधिकारी बताकर लाखों रुपए की ठगी
साइबर पुलिस की मदद से इंद्रजीत शुक्ला को मिले 13,87,456 रुपये
एसपी सिटी को बुके देकर पूरी टीम को किया धन्यवाद
गोरखपुर साइबर अपराधी तमाम तरीके के हथकंडे लगाकर लोगों की मेहनत की कमाई को ठगने का काम कर रहे हैं लेकिन योगी सरकार की पुलिस ऐसे साइबर अपराधियों के शिकार हुए लोगों के उनके गाड़ी कमाई को वापस करने में मददगार साबित हो रही है ऐसा ही एक मामला आदित्यनगर नथमलपुर थाना गोरखनाथ के रहने वाले इंद्रजीत शुक्ला पुत्र स्वर्गीय विभूति शुक्ला के साथ घटित हुआ साइबर अपराधी ने उन्हें व्हाट्सएप पर कॉल करके एन आई ए अधिकारी बताया और कहा कि आपकी बातचीत पाकिस्तानी आतंकवादियों से होती है। अगर बचाना चाहते हो तो बताए हुए खाते में रुपये लगा दो नहीं तो जेल की हवा खानी पड़ेगी पीड़ित को कुछ समझ में नहीं आया और उसने जालसाज के बताए गए खाते में 1387456 रुपए ट्रांसफर कर दिया । जब उसे ठगी की जानकारी हुई तो उसने साइबर अपराध थाने पर इसकी शिकायत की। साइबर पुलिस मुकदमा दर्ज करके घटना के खुलासे में लग गई।
गोरखपुर साइबर अपराध थाना के प्रभारी मोहम्मद राशिद खान, वरिष्ठ उपरीक्षक उपेंद्र सिंह, निरीक्षक सुभाष चंद्र हेड कांस्टेबल उपेंद्र सिंह कांस्टेबल प्रमोद यादव ने अथक प्रयास से इंद्रजीत शुक्ला को उनके लाखों रुपए उनके खाते में वापस करने में सफलता हासिल किया। जब उनके रुपए को खाते में आने की जानकारी साइबर अपराध थाने से मिली तो वह खुशी से फुले नहीं समा रहे थे वह पूरी तरीके से ना उम्मीद हो चुके थे कि अब उनके पैसे नहीं मिलेंगे लेकिन साइबर अपराध थाने की टीम ने उसे पैसे को उनके खाते में लाने में सफलता हासिल किया। पीड़ित इंद्रजीत शुक्ला रुपये वापस आने पर एसपी सिटी अभिनव त्यागी को बुके देकर पूरी टीम को धन्यवाद दिया।