Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना हरैया पुलिस व एसओजी टीम बस्ती के संयुक्त प्रयास से शराब के नशे में आपसी विवाद को लेकर युवक की हत्या करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार..

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://www.aaptaknews.in/?m=1

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
 
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

थाना हरैया पुलिस व एसओजी टीम बस्ती के संयुक्त प्रयास से शराब के नशे में आपसी विवाद को लेकर युवक की हत्या करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

बस्ती थाना हरैया पुलिस व एसओजी टीम बस्ती के संयुक्त प्रयास से शराब के नशे में आपसी विवाद को लेकर युवक की हत्या करने वाले अभियुक्त महेन्द्र पुत्र श्री कृष्णा गौड़ को दिनांक 26/27.नवम्बर.2025 मध्य रात्रि लगभग 01.40 बजे नेशनल हाईवे पर बेलाड़े शुक्ल तिराहा के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।

इस सम्बन्ध में थाना हरैया पर मृतक के भाई के तहरीर में वर्णित तथ्यों के आधार पर मु0अ0सं0 316/2025 धारा 103(1) बीएनएस का पंजीकरण अभियुक्त 1. महेन्द्र पुत्र श्री कृष्णा गौड़ निवासी आश्रय आवास थाना हर्रैया जनपद बस्ती, 2. हनुमान 3. अशोक पुत्रगण सुरेन्द्र निवासीगण महूघाट थाना हर्रैया जनपद बस्ती के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।

बताते चलें कि उल्लेखनीय है कि दिनांक 26.नवम्बर.2025 को आलोक गुप्ता पुत्र कन्हैया लाल गुप्ता निवासी ग्राम कोहले अटवा वार्ड नं. आंठ, गांधीनगर, थाना हर्रैया, जनपद बस्ती द्वारा अपने भाई रवि गुप्ता(उम्र लगभग 32 वर्ष), जो आश्रय आवास कस्बा हर्रैया में अपने आवंटित आवास कक्ष संख्या आंठ में अकेले रहते थे, की हत्या होने की तहरीरी सूचना थाना स्थानीय पर दी, प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया। इस सम्बन्ध में तत्काल थाना हर्रैया पुलिस और एसओजी बस्ती की संयुक्त टीम गठित की गई, टीमों के द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना को अनावृत्त करते हुए पाया कि कि दिनांक 25.नवम्बर.2025 की रात लगभग आंठ बजे रवि गुप्ता पुत्र कन्हैया लाल गुप्ता(मृतक) शराब के नशे में आश्रय आवास में आये और इनसे महेन्द्र पुत्र श्री कृष्णा गौड़ निवासी आश्रय आवास थाना हर्रैया जनपद बस्ती (अभियुक्त) से हाथापाई और झगड़ा हुआ। महेन्द्र ने भी बहुत अधिक शराब पी रखी थी। इस झगड़े और विवाद की सूचना पर आश्रय आवास में रह रहे रवि गुप्ता के भाई आलोक गुप्ता ने आकर बीच बचाव किया तथा अपने भाई को उनके प्रथम तल पर स्थित कक्ष में ले जाकर सुला दिया। इसी झगड़े की रंजिश के कारण महेन्द्र गौड़ ने दिनांकः 25/26.नवम्बर.2025 की रात में रवि गुप्ता के कमरे में जाकर डण्डे से सिर पर प्रहार कर दिया और डण्डा ले जाकर झाड़ में छिपा दिया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया। अभियुक्त की निशांदेही पर आलाकत्ल डण्डा भी बरामद किया गया। शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी मृतक की मृत्यु, सिर में आयी चोटों के कारण से होना पाया गया। प्रथमदृष्टया इस मामले में अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्तता नहीं पायी जा रही है।