रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
सेवरही कस्बे में चल रहे नकली खाद व कीटनाशक के अवैध कारखाने का भंडाफोड़ भारी मात्रा में डुप्लीकेट खाद, जिंक, पिपरौनील ब्यूटॉक्साइड व फोरेट तथा रॉ मटेरियल बरामद
कुशीनगर थाना सेवरही पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री केशव कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री सिद्धार्थ वर्मा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 27.नवम्बर.2025 को थाना प्रभारी सेवरही श्री धीरेन्द्र राय मय टीम द्वारा कस्बा सेवरही के पुरानी बाजार स्थित अम्बेडकर नगर वार्ड में एक मकान में अवैध रूप से नकली खाद एवं कीटनाशक बनाने वाली कारखाने का भंडाफोड़ किया गया। उक्त मकान में अजय गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता निवासी राजपुर बगहा थाना सेवरही कुशीनगर के द्वारा नकली खाद, जिंक सल्फेट, पिपरौनील ब्यूटॉक्साइड एवं फोरेट जैसे खतरनाक कीटनाशक बनाने का काम किया जा रहा था।
बरामदगी का विवरण-
1- भारी मात्रा में नकली खाद (विभिन्न कम्पनियों के नाम से पैक)
2- नकली जिंक सल्फेट के ढेर सारे पैकेट
3- पिपरौनील ब्यूटॉक्साइड एवं फोरेट कीटनाशक की तैयार बोतलें एवं कैन
नकली लेबल, पैकिंग मटेरियल, खाली बोरे, रासायनिक पाउडर, मिक्सिंग मशीन एवं अन्य रॉ मटेरियल
बरामद माल की जाँच एवं सैंपलिंग के लिए जिला विपणन अधिकारी/कृषि विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर सैंपल लिए जा रहे हैं। नियमानुसार सभी नमूने लैब भेजे जाएँगे। प्रकरण में आवश्यक वस्तु अधिनियम, कीटनाशक अधिनियम, कॉपीराइट एक्ट एवं भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।