रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच
पन्द्रह ग्राम व चौदह ग्राम कुल उन्तीस ग्राम नाजायज स्मैक (कीमत करीब पच्चीस लाख रूपये) के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
बहराइच थाना रुपइडिहा पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम एवं मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम व मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री प्रद्युम्न सिंह के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक श्री रमेश सिंह रावत के कुशल नैतृत्व में गठित पुलिस टीम उप निरीक्षक राहुल सरोज मय हमराही पुलिस बल व SSB की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 07.अक्टूबर.2025 को संयुक्त पेट्रोलिंग के दौरान पिलर संख्या 651/02 के पास दूरी करीब एक किमी दक्षिण पूरब से एक अभियुक्त विजय चौधरी पुत्र रामसेवक थारू उम्र करीब 31 वर्ष निवासी कोहलपुर वार्ड संख्या 03 थाना कोहलपुर जिला बांके राष्ट्र नेपाल को पन्द्रह ग्राम नाजायज स्मैक के साथ दिनांक 06.नवम्बर.2025 समय 23.57 बजे गिरफ्तार किया गया तथा उप निरीक्षक आशुतोष चन्द्र मय हमराही पुलिस व SSB की संयुक्त टीम द्वारा पिलर संख्या 651/11 के पास दूरी करीब एक किमी पूरब से एक अभियुक्त आशाराम थारु पुत्र अँगनू थारु निवासी वार्ड न0 03 गाँवपालिका नौबस्ता थाना कोहलपुर जिला बाँके राष्ट्र नेपाल उम्र करीब 30 वर्ष को चौदह ग्राम नाजायज स्मैक के साथ दिनांक 7.नवम्बर.2025 समय 01.10 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 326/2025 धारा 8/21 NDPS ACT व मु0अ0सं0 327/2025 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया एवं आवश्यक विधिक कार्यवाही अभियुक्तगण विजय चौधरी व आशाराम थारू उपरोक्त को पेशी हेतु माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया l