रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
छोटी गंडक नदी मे डूब रहे 2 बच्चो को घुघली पुलिस ने बचाया
महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी गंडक नदी मे दिन बुधवार को डूब रहे दो बच्चों को घुघली पुलिस ने स्थानीय लोगों व गोताखोरों की मदद से बचाया है ।
मिली जानकारी के अनुसार जीवित्पुत्रिका त्यौहार के दृष्टिगत बैकुंठी घाट पर महिलाओं द्वारा पूजन अर्चन करने के दौरान नगर पंचायत घुघली के वार्ड नंबर 4 निवासी सागर पुत्र संतोष उम्र 10 वर्ष व मुहम्मद पुत्र इकबाल उम्र 6 वर्ष डूबने लगे मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने गोताखोरो व स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बच्चों को सकुशल बचाया और उनको परिजनों को सौप दिया।
