Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने यूनियन मान्यता के चुनाव निर्विघ्न संपन्न....

  रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे


https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF


https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf


लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर


पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने यूनियन मान्यता के चुनाव निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु कर्मचारियो की समस्याओं से संबंधित पत्र प्रशासन को लिखा


चुनाव प्रचार के दौरान कर्मचारियों द्वारा बताई गई समस्याओं को ,जैसे चुनाव बूथ का निर्माण अत्याधिक दूरी पर होना, निर्वाचन नामावली में अपेक्षित सुधार इत्यादि समस्याओं का पत्र देकर प्रशासन से उन्हें दूर करने की मांग की गई :-विनोद राय


गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे पूर्वोत्तर रेलवे में यूनियन मान्यता के चुनाव को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है विभिन्न टीमों को बनाकर अलग-अलग स्थान पर चुनाव प्रचार के लिए भेजा जा रहा है। महामंत्री विनोद राय ने दिनांक 25 सितंबर को अपने वरिष्ठ पदाधिकारियो के साथ गोरखपुर से गोंडा के बीच पीपीगंज, आनंद नगर, सिद्धार्थ नगर, उसका बाजार, शोहरतगढ़, इत्यादि तमाम स्टेशनों का दौरा कर चुनाव प्रचार किया। चुनाव  प्रचार के दौरान कर्मचारियों ने मान्यता चुनाव में आने वाली समस्याओं को महामंत्री विनोद राय को बताया। कर्मचारियों द्वारा बताई गई समस्याओं पर मुख्य कार्मिक अधिकारी (निर्वाचन अधिकारी) पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर को समस्याओं से संबंधित पत्र महामंत्री विनोद राय द्वारा दिया गया। जिसमें प्रमुख रूप से मतदान बूथों का निर्माण लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर होना, निर्वाचक नामावली में कर्मचारी का मोबाइल नंबर आईडी नंबर होना, विभाग के अधिकारी एवं सुपरवाइजरों द्वारा मतदान के लिए सहयोग करना इत्यादि समस्याएं शामिल है। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्मिक अधिकारी से मिलकर इन समस्याओं पर चर्चा भी की जाएगी। महामंत्री विनोद राय ने पूर्वोत्तर रेलवे के सभी कर्मचारियों से अपील किया है कि चुनाव के समय दिखने वाले बहुरूपिया यूनियनों से बचें एवं अपना अमूल्य मत पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ को  देकर PRKS को विजय दिलाऐं जिससे कर्मचारी समस्याओं को मजबूती के साथ पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन एवं और रेलवे बोर्ड के समक्ष रखकर उन समस्याओं का निराकरण करवाया जा सके।