रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नगर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में महराजगंज महोत्सव कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
महराजगंज 29 सितंबर 2024, रविवार को जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा महराजगंज महोत्सव के दृष्टिगत नगर के जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज ग्राउंड का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी महोदय ने महाराजगंज महोत्सव कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और महोत्सव स्थल पर चल रही तैयारियों को देखा। उन्होंने तैयारियों को तेज करने का निर्देश दिया और कहा कि सभी तैयारियां हर हाल में कल तक पूर्ण कर लें। उन्होंने नगर पालिका परिसर को पूरी तरह साफ–सुथरा करने का निर्देश भी दिया।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने बैरिकेडिंग को लेकर आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि बैरिकेडिंग मजबूत रखें, साथ ही पार्किंग को लेकर भी निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर श्री रमेश यादव, जिला सूचना अधिकारी श्री प्रभाकर मणि त्रिपाठी, ईओ नगर पालिका महराजगंज श्री आलोक मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।