लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
थाना मुण्डेरवा पुलिस द्वारा शादी का झाँसा देकर युवती को भगा ले जाने वाले वाँछित अभियुक्तों को बारह घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार, अपहृता सकुशल बरामद
बस्ती थाना मुण्डेरवा आज दिनांक 28.सितम्बर.2024 को थानाध्यक्ष मुण्डेरवा के नेतृत्व में उ0नि0 श्री अजय कुमार पाण्डेय मय टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 180/2024 धारा 137(2)/87 BNS से सम्बन्धित युवती को सकुशल बरामद कर, वाँछित अभियुक्तों को समय करीब 08.30 बजे रेलवे स्टेशन बस्ती से गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण-
1. अशाद पुत्र असलम निवासी ग्राम मुजहना (तजम्मुल पुरवा) थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती उम्र करीब 19 वर्ष ।
2. अकरम पुत्र तजम्मुल हुसैन निवासी ग्राम मुजहना (तजम्मुल पुरवा) थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती उम्र करीब 30 वर्ष ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 अजय कुमार पाण्डेय थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती
2. का0 हरिकेश यादव थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती
3. का0 रंजित कन्नौजिया थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती
4. महिला आरक्षी नीतू यादव थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती ।

