रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
दर्ज मुकदमा पूरी तरह फर्जी, शीघ्र गोरखपुर आऊंगा: अमिताभ ठाकुर जबरिया नजरबंद करने का आरोप कैंट थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज
गोरखपुर डॉक्टर-सिपाही विवाद में सिपाही का एफआईआर दर्ज कराने हेतु मंगलवार को गोरखपुर आए आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कैंट थाने में अपने ऊपर दर्ज हुए मुकदमे को उच्चस्तरीय राजनीतिक दबाव में किया गया मुकदमा कहा। साथ ही उन्होंने मुकदमा पूरी तरह फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि गेस्ट हाउस के केयरटेकर जितेंद्र कुमार पर दबाव डालकर उनके गेस्ट हाउस में जबरदस्ती घुसने की एफआईआर दर्ज कराई गई है। कहा कि वे कानूनी रूप से अपने आप को इस मामले में निर्दोष साबित करेंगे, जिस संबंध में उनके पास पर्याप्त साक्ष्य हैं।
साथ ही उन्होंने लगभग 4:30 घंटे सिंचाई डाक बंगले में नजर बंद रखे जाने और जबरदस्ती लखनऊ जाने वाली ट्रेन में बैठाने को मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन और आपराधिक कार्य बताया। उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में विधिक कार्यवाही करेंगे।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि सिपाही को न्याय दिलवाने के साथ मंगलवार को अपने साथ हुए अन्याय के मामले में विधिक और प्रशासनिक कार्रवाई करने के लिए शीघ्र ही गोरखपुर आएंगे।
बता दें कि डॉक्टर-सिपाही विवाद के मामले में सिपाही के पक्ष से मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को मंगलवार की पुलिस ने प्रदर्शन करने से रोक दिया। उन्हें गेस्ट हाउस में करीब साढ़े चार घंटे तक नजरबंद रखा गया। आरोप है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने भगा दिया। दोपहर बाद उन्हें ट्रेन से लखनऊ भेज दिया गया। उधर, केयर टेकर जितेंद्र कुमार ने अमिताभ ठाकुर और उनकी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा के खिलाफ बिना अलॉट कराए सिचाई विभाग के डाक बंगले में जबरन घुसने का मुकदमा दर्ज कराया है।
