Hot Posts

6/recent/ticker-posts

यदि हमसे शादी नही करोगी तो तुम्हारी शादी कही होने नही दूगाँ...

 रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

यदि हमसे शादी नही करोगी तो तुम्हारी शादी कही होने नही दूगाँ

गोरखपुर जनपद  के शाहपुर थाना अतंर्गत पादरी बाजार क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने अपने पूर्व मंगेतर के खिलाफ धमकी, अश्लील हरकत और गाली-गलौज का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर थाना शाहपुर पुलिस ने आरोपी विशाल सिंह चौहान पुत्र राजेश सिंह चौहान निवासी सुन्दर नगर कालोनी पादरी बाजार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पीड़िता ने अपने दिये तहरीर में बताया है कि उसकी शादी पादरी बाजार अतंर्गत सुन्दरनगर कालोनी के रहने वाले विशाल सिंह चौहान पुत्र राजेश सिंह चौहान से फरवरी 2025 में होना तय हुआ था। लेकिन अब उसकी शादी टूट चुकी है। बावजूद इसके आरोपी उसे तंग करता है जब भी वह घर से निकलती है तो उसका पीछा करता है और साथ ही धमकी देता है कि मुझसे शादी नही करोगी तो तुम्हारी शादी कही होने नही दूगाँ। और भद्दी भ‌द्दी गालिया देता है। पीड़िता ने बताया है कि आरोपी उसके रुम तक पहुँचकर पत्थर फेंकता है और कहता है कि तुम्हारा हाथ पैर तोड़कर शादी करूंगा। इसके साथ ही यही धमकी बार बार देता है कि तुम कुछ भी करलो मैं शादी तुम्ही से ही करुगाँ। साथ ही धमकी देता है कि तुम्हारे चेहरे पर तेजाब फेक दूंगा और तुम्हारा विडियों वायरल कर दूंगा व जान से मारने की भी धमकी देता है।

बिते 9 अक्टूबर को पीड़िता आटो से जा रही थी तभी आरोपी चलते आटो में चढ़कर युवती से मार पीट करने लगा। जिसकी सुचना उसने 1090 पर भी दिया था।