रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
एंटी करप्शन की टीम ने निचलौल तहसील से लेखपाल और मुंशी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा महराजगंज निचलौल में लेखपाल और मुंशी को एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
बताते चलें कि जनपद के निचलौल तहसील से एंटी करप्शन की टीम ने एक लेखपाल और मुंशी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
मिली खबर के मुताबिक निचलौल में टीम घंटो घात लगाए बैठी थी। आखिर में लेखपाल मुन्ना यादव एवं मुंशी अनिल को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ ही लिया।
लेखपालों ने विजिलेंस की टीम से मांगे सबूत
गिरफ्तारी के बाद इन दोनों को सिंदुरिया थाने में कार्यवाही के लिए लाया गया, लेकिन वहां कुछ लेखपालों ने पहुंच कर विरोध करते हुए विजिलेंस की टीम से सबूत की मांग करने लगे। फिलहाल सिंदुरिया थाने पर निचलौल के उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र गौतम पहुंच कर मामले की जानकारी में जुटे हुए हैं।

