रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
गोरखपुर जोन की अंतर्जनपदीय शूटिंग प्रतियोगिता में विजेता टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया गया सम्मानित
बहराइच आज दिनांक 01.10.2024 को पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा जनपद बहराइच की विजेता शूटिंग टीम को सम्मानित किया गया। गोरखपुर जोन द्वारा दिनांक 28.09.2024 से 30.09.2024 तक जनपद बस्ती में आयोजित "शूटिंग स्पोर्ट्स एवं राइफल/रिवाल्वर पिस्टल एवं एलार्म इफीशियेंसी रेस महिला/पुरुष प्रतियोगिता-2024" में विभिन्न जनपदों ने प्रतिभाग किया जिसमें अद्वितीय कौशल, संयम और समर्पण का परिचय देते हुए जनपद बहराइच की शूटिंग टीम ने चल वैजयंती प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में भी जनपद बहराइच ने शूटिंग प्रतियोगिता में चल वैजयंती प्राप्त किया था । इस अवसर पर महोदय ने विजेता टीम को पदक देकर सम्मानित किया और उनकी मेहनत, लगन और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि जनपद बहराइच द्वारा अर्जित उपलब्धि से पुलिस विभाग के साथ जनपद का नाम भी रोशन हुआ है। इस तरह की प्रतियोगिताएं पुलिस बल के भीतर खेल भावना, टीम वर्क और अनुशासन की भावना को भी बढ़ावा देती हैं। महोदय ने टीम के सभी सदस्यों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और आगे भी इसी तरह के उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस बल की खेल गतिविधियों में सहभागिता से उनकी शारीरिक फिटनेस में सुधार के साथ-साथ आपातकालीन परिस्थितियों में तत्परता से कार्य करने की क्षमता भी विकसित होती है।