रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
आगामी त्यौहार के दृष्टिगत पुलिस व SSB के जवानों द्वारा इंडो नेपाल बॉर्डर पर किया गया पैदल गस्त
बलरामपुर आगामी त्यौहार दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देशन में जनपद में शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखनें हेतु पुलिस व SSB के जवानों द्वारा इंडो नेपाल बॉर्डर पर संयुक्त रूप से पैदल गस्त किया गया । इस दौरान पुलिस व SSB की संयुक्त टीम द्वारा इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे गाँवों तथा बार्डर एरिया, जंगल की पगडंडियों पर निरन्तर पैदल गस्त के दौरान संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की गयी ।
नेपाल राष्ट्र की सीमा पर सतर्क दृष्टि रखने के हेतु समय-समय पर सीमा से सटे हुए गावों के ग्राम सुरक्षा समिति व संम्भ्रान्त व्यक्तियों को मादक पदार्थों की तस्करी ,मानव व गौ तस्करी को रोकने के बारे मे लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को देनें के बारें मे बताया जा रहा है , जिससे पुलिस द्वारा इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अकुंश लगाया जा सके ।
पैदल गस्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा SSB के साथ नेपाल बॉर्डर से सटे गांव, स्थान खबरीनाका, कोइलाबास, गुरुंग आदि का भ्रमण कर जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया ।