रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
आगामी त्योहार को शान्ति,सौहार्दपूर्ण सकुशल संपन्न कराने हेतु की गयी पीस कमेटी की मीटिंग/बैठक
बलरामपुर आज दिनांक 27.10.2024 को आगामी त्योहार धनतेरस, दीपावली, मां लक्ष्मी पूजा, भाई दूज, गोवर्धन पूजा व छठ पूजा को शान्ति,सौहार्दपूर्ण सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत थाना गैंडास बुजुर्ग, थाना पचपेड़वा, थाना को0 जरवा व थाना को0 गैसड़ी में थाना प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्र के सभी सम्भ्रान्त व्यक्तियों / ग्राम प्रधान/ धर्मगुरुओं एवं ग्राम प्रहरियों के साथ पीस कमेटी/ बैठक कर थाना क्षेत्र में आपराधिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने में सहयोग की अपील की गई।
बैठक में उपस्थित सभी से त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने तथा अफवाहों पर रोकथाम करने हेतु सभी को जागरुक किया गया तथा आपसी भाईचारा बनाकर त्योहार को सकुशल संपन्न कराने, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट व टिप्पणी न करने के लिये युवकों को समझाने के लिए बताया गया तथा किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल डायल112/ थाना स्थानीय पर सूचना देने व शासन द्वारा प्राप्त आदेशों-निर्देशो को अवगत कराते हुए शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी से अपील की गई।
इस अवसर पर संबंधित थाना के अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण व संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।