Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा नम्बर एक में युवक की गला काटकर हत्या...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा नम्बर एक में युवक की गला काटकर हत्या

गोरखपुर चिलवाताल थाना क्षेत्र के नकहा नंबर एक में मोती लॉन मैरिज हॉल के पीछे अनिल गुप्ता नाम के एक युवक की गला रेट कर हत्या कर दी गई और लाश को नाली में फेंक दिया गया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात कातिलों की तलाश में जुट गई है।

बताते चलें कि बुधवार की सुबह सात बजे स्थानीय लोगों ने नकहा नंबर एक मोती लोन के पीछे खून से सनी हुई एक युवक की लाश को देखकर चिलुआताल पुलिस को खबर दिया। मौके पर पहुंच पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने लाश की शिनाख्त की कोशिश की तो मालूम हुआ कि मृतक यादव टोला नकहा नंबर एक का रहने वाला अनिल गुप्ता है। अनिल गुप्ता की तीन वर्ष पूर्व शादी हुई थी, डेढ़ साल का बच्चा है। छः भाइयों में चौथे नंबर पर था। मृतक के परिजनों का कहना है कि किसी से किसी प्रकार की कोई रंजिश या दुश्मनी नहीं थी। मृतक की बरगदवा में कपड़े की दुकान है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द कातिल को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए।