रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJFhttps://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
एसपी सिटी ने गोरखनाथ क्षेत्र में पैदल गश्त कर लिया छठ पूजा की तैयारियों का जायजा गोरखनाथ थाना क्षेत्र में तालाबों, घाटों का एसपी सिटी ने किया निरीक्षण
गोरखपुर/ छठ पूजा को के मद्देनजर गोरखनाथ पुलिस ने पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी के नेतृत्व में पैदल गश्त कर घाटों और तालाबो पर छठ पूजा के मद्देनजर भ्रमण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। लोक आस्था के महापर्व को लेकर गोरखनाथ पुलिस पूरी तरह से सतर्क और सजग है पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी और थाना प्रभारी गोरखनाथ शशिभूषण राय ने पुलिस फ़ोर्स के साथ गोरखनाथ मंदिर और अन्य घाटों और तालाबो पर जाकर भ्रमण किया छठ पूजा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसको लेकर गोरखनाथ पुलिस लगातार हर एक गतिविधियों पर नज़र बनाये हुए है एसपी सिटी ने गोरखनाथ थाना क्षेत्र में बाज़ारों का भी भ्रमण किया छठ पूजा की वजह से बाज़ारो में भारी भीड़ देखने को मिल रही है श्रद्धालू छठ पूजा की सामग्री खरीदने के लिए बाज़ारो का रुख कर रहे है बाज़ारो में भारी भीड़ देखने को मिल रही है गोरखनाथ पुलिस ने बाज़ारो में जगह जगह पुलिस के जवानों के साथ महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती कर रखी है ताकि चोर उचक्कों पर शिकंजा कसा जा सके।एसपी सिटी और थाना प्रभारी ने पुलिस फ़ोर्स के साथ पैदल गश्त कर आमजनमानस में पुलिस की मौजूदगी और सुरक्षा का अहसास कराया। एसपी सिटी ने मातहतों को निर्देश दिया कि शाम के समय निश्चित रूप से पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाएं तालाबों घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल और महिला पुलिस की तैनाती की जाए हर एक गतिविधियों पर नज़र बनाए रखने के निर्देश दिए गए।