Hot Posts

6/recent/ticker-posts

यूनिवर्सिटी चौराहे पर स्थित वहान स्टोर का नगर आयुक्त में किया निरीक्षण..

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

यूनिवर्सिटी चौराहे पर स्थित वहान स्टोर का नगर आयुक्त में किया निरीक्षण

वाहन स्टोर में टीन शेड, ड्राइवर के बैठने के लिए टीन शेड, पीने का पानी व शौचालय निर्माण का दिया निर्देश

गोरखपुर  तेज तर्रार आईएएस अधिकारी नगर आयुक्त  गौरव सिंह सोगरवाल ने आज  यूनिवर्सिटी चौराहे के पास स्थित नगर निगम के वाहन स्टोर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वाहन स्टोर में पाया गया कि नगर निगम की रोड स्वीपिंग मशीन एवं 2 आरसी कंपैक्टर वाहन स्टोर में खड़े-खड़े खराब हो रहे हैं। नगर आयुक्त ने प्रभारी वाहन को निर्देशित किया गया की इन वाहनों की मरम्मत कराकर इन्हें चलवाएँ तथा निष्प्रयोज्य वाहनों की नीलामी कराएं।

नगर आयुक्त ने सहायक अभियंता एनडी पांडे को वाहन स्टोर में  झाड़ियां एवं पेड़ पौधों की सफाई कराकर पूरे परिसर में मिट्टी भराई एवं खड़ंजा का निर्माण कराने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे यहां पर आसपास के जोन की वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा। नगर आयुक्त द्वारा अलग-अलग वाहनों जैसे डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाली मैजिक गाड़ी, ट्रैक्टर ट्रॉली, हाईवा/ट्रक तथा आरसी कंपैक्टर वाहनो को खड़ा करने के लिए अलग-अलग शेड बनाने हेतु निर्देशित किया गया।  इसके साथ ही ड्राइवर के बैठने के लिए अलग शेड तथा उनके पीने हेतु पानी की व्यवस्था एवं शौचालय के निर्माण हेतु भी निर्देशित किया गया। वाहन स्टोर में पीछे की तरफ खाली स्थान पर नगर निगम के निर्माण विभाग का स्टोर बनाने हेतु नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया।