Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पूर्वोत्तर रेलवे के वाणिज्य विभाग में कार्यरत चेकिंग स्टाफ के रनिंग रूमो की हालत दयनीय...

 रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

पूर्वोत्तर रेलवे के वाणिज्य विभाग में कार्यरत चेकिंग स्टाफ के रनिंग रूमो की हालत दयनीय। विभागीय लापरवाही के करण टी टी रनिंग रूमो की स्थिति खराब टी टी संवर्ग में रोष व्याप्त संबंधित अधिकारियों से इस समस्या पर वार्ता करने एवं पत्राचार करने के बाद भी टी टी रनिंग रूमो की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया -विनोद राय

गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री एवं असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी एनएफआईआर श्री विनोद राय ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे में चेकिंग स्टाफ के रनिंग रूमों की स्थिति अत्यंत खराब है।

ड्यूटी करके पहुंचने के बाद ना तो रनिंग रूम में सफाई है ना ही चादर और भोजन की कोई व्यवस्था है। कानपुर में ड्यूटी करने के बाद चेकिंग स्टाफ प्लेटफार्म पर बैठा रहता है और चेकिंग स्टाफ को रेस्ट,भोजन नहीं मिल पाता और लिंक के अनुसार  कोई दूसरी गाड़ी रहती है जिसमें फिर ड्यूटी करते हुए स्टाफ वापस अपने हेड क्वार्टर आता है। महामंत्री विनोद राय ने कहा कि यह स्थिति अत्यंत अमानवीय है इस तरह का लिंक नहीं  बनाया जाना चाहिए। ड्यूटी करने के बाद स्टाफ को रेस्ट लेने के बाद ही दूसरी ड्यूटी लगाई जानी चाहिए एवं रनिंग रूमो की स्थिति में सुधार होना चाहिए रनिंग रूम में साफ सफाई तथा  केयरटेकर की व्यवस्था होनी चाहिए तथा भोजन का प्रबंध भी होना चाहिए जिससे चेकिंग स्टाफ रेस्ट करके अपनी ड्यूटी कर सके। महामंत्री विनोद राय ने कहा कि कई बार प्रशासन के समक्ष इस मामले को उठाया गया तथा पत्राचार भी किया गया लेकिन टी टी रनिंग रूमो की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया। महामंत्री विनोद राय ने कहा कि पीसीसीएम महोदय से मिलकर इस समस्या को उनके संज्ञान में लाया जाएगा जिससे पूर्वोत्तर रेलवे पर टी टी रनिंग रूमो की स्थिति में सुधार हो सके।