Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बाल श्रम के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए बहराइच पुलिस ने 06 बाल श्रमिकों का किया सुरक्षित रेस्क्यू ...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf

लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

बाल श्रम के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए बहराइच पुलिस ने 06 बाल श्रमिकों का किया सुरक्षित रेस्क्यू 

बहराइच थाना ए एच टी यू आज दिनांक 06-02-2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच के कुशल निर्देशन में एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण /नोडल अधिकारी ए0एच0टी0यू0 के मार्गदर्शन में माह जनवरी से मार्च तक चल रहे अखिल भारतीय बाल बचाव व पुनर्वास , किशोर श्रम उन्मूलन हेतु बालश्रम व बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान में थाना ए0एच0टी0 प्रभारी निरीक्षक मय टीम जनपद बहराइच, श्रम विभाग,जिला प्रोवेशन बहराइच,देहात इंडिया व प्रथम संस्था बहराइच की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र फखरपुर में बाल श्रमिक रेस्क्यू अभियान चलाया गया । रेस्क्यू अभिय़ान के अन्तर्गत भिन्न भिन्न स्थानों पर बालश्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम उन्मूलन रेस्क्यू एवं जागरुकता अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान संयुक्त टीम द्वारा कुल 06 नाबालिग बाल श्रमिकों को भिन्न भिन्न स्थानों से बालश्रम से मुक्त कराते हुए रेस्क्यू किया गया एवं नियोक्ताओं के विरुद्ध श्रम विभाग की टीम द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी । रेस्क्यू अभिय़ान के अन्तर्गत 01 बाल श्रमिकों को भिलौरा मोड़ के पास, बिल्डिंग की दुकान थाना फखरपुर, 04 बाल श्रमिकों को मदन कोठी लखनऊ रोड थाना फखरपुर व 01 बाल श्रमिक फखरपुर बाजार से रेस्कयू किया गया।