रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कार्यालय के नवीनीकृत भवन का किया गया उद्घाटन
बहराइच कैसरगंज आज दिनांक 06.02.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कार्यालय के नवीनीकृत भवन का विधि विधान सहित पूजा पाठ करके फीता काटकर किया गया उद्घाटन जिसका मुख्य उद्ददेश्य क्षेत्र की आमजनता जो अपनी समस्याओं को लेकर क्षेत्राधिकारी कार्यालय में आती है उनकी सम्सयाओ को ससम्मान सुना जा सके, यह आमजन के बीच संवाद कर विश्वास स्थापित करने का उचित माध्यम है । उल्रलेखनीय है कि नवीनीकृत भवन में विवेचना कक्ष पर्यवेक्षण हेतु पेशी कक्ष, अपराध कार्यालय, आइजीआरएस, सीसीटीएनएस कक्ष का सुुन्दरीकरण कराया गया उद्घाटन के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी कैसरगंज व क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे ।