रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://chat.whatsapp.com/FYh6HM6krSh7TT63kiXKJF
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पैकोलिया पुलिस द्वारा हेलमेट वितरण कर आमजन को दिया गया जीवन सुरक्षा का संदेश
बस्ती थाना पैकोलिया सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस लगातार वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है। इसी क्रम मे श्री धर्मेंद्र कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना पैकोलिया द्वारा जन सहयोग से तेनुआ चौराहे पर वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चला रहे चालकों को पुलिस ने यातायात नियमों की जानकारी दी और उन्हें मुफ्त में हेलमेट भी दिए। साथ ही पुलिस ने ऐसे दो पहिया वाहन चालकों का माला पहना कर स्वागत किया, जिन्होंने हेलमेट लगा रखे थे। इस दौरान पुलिस ने पब्लिक एनाउंस सिस्टम के माध्यम से वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की जानकारी दी। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि शमीम अहमद, प्रधान अमजद अली, प्रधान इसरार, सहित अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।