Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के सरपरस्त हाजी खुर्शीद...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे




लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के सरपरस्त हाजी खुर्शीद समेत तिवारीपुर ,गोरखनाथ,राजघाट थाना प्रभारियों को बैठक में आने का दिया निमंत्रण
मुतवल्ली व अखाड़े के उस्तादों से अपील है कि अपनी समस्याओं को लिखित रूप से बैठक में लेकर आए -अब्दुल्ला (अध्यक्ष)
आइडियल मैरिज हाउस में 22 जून को होगी बैठक -शकील
गोरखपुर मोहर्रम के जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के लिए इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी 22 जून 2025  दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे अबू बाजार उचवा के सामने आइडियल मैरिज हाउस में इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी ने जनपद के सभी मुतवल्ली ,अखाड़े के उस्ताद समाजसेवी ,संभ्रांत नागरिको और अधिकारियों के साथ वृहद स्तर पर बैठक का आयोजन किया गया है।  इस बैठक में आने के लिए सभी को निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है कि सभी लोग बैठक में आए और जुलूस के दौरान होने वाली समस्याओं पर खुलकर चर्चा हो।
इमाम चौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्ला और कोषाध्यक्ष शकील अहमद अंसारी ने आज तिवारीपुर थाना प्रभारी गौरव कुमार वर्मा, गोरखनाथ थाना प्रभारी शशि भूषण राय, राजघाट थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा और कमेटी के सरपरस्त हाजी खुर्शीद अहमद खान साहब को बैठक में आने के लिए दावतनामा दिया गया है।
मीडिया से बात करते हुए अध्यक्ष अब्दुल्ला ने कहा कि गोरखपुर सूफी संतों की धरती है यहां से हमेशा अमन भाईचारा का पैगाम गया है त्योहार के मौके पर सभी संप्रदाय के लोग एक दूसरे से मिलजुल कर त्योहार को सकुशल संपन्न कराने में अपना योगदान देते हैं । महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से जुलूस निकलता है। घंटाघर ,नखास चौक, रेती चौक अलीनगर, बक्शीपुर ,जाफरा बाजार,घासीकटरा ,बेनीगंज ,मिर्जापुर और गोलघर से लाइन की तजिया निकलती है। जुलूस के दौरान होने वाली समस्याओं को लेकर एक वृहद स्तर पर 22 जून को आइडियल मैरिज हाउस में बैठक रखा गया है । बैठक में मुतवल्ली और अखाड़ा के उस्तादों से गुजारिश है कि अपनी समस्याओं को लिखित रूप से लेकर आए जिससे जिला प्रशासन को समस्याओं से अवगत करा कर समस्या का समाधान कराया जा सके। सभी मुतवल्ली और अखाड़े के उस्तादों से अपील है कि शासन द्वारा दिए गए निर्दोषों का पालन करते हुए अपने जुलूस को जिन रूट से हर साल जुलूस निकलता है उन्हीं रास्तों से ही जुलूस निकले।