रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://aaptaknews24x7.blogspot.com/?m=1
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा ई-रिक्सा के बैट्री चोरों को 04 अदद ई रिक्सा बैट्री के साथ किया गया गिरफ्तार
बस्ती थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 303/2025 धारा 303(2) बीएनएस सें संबन्धित ई- रिक्सा के बैट्री चोरी करने वाले 04 अभियुक्तों यथा क्रमशः 1. कृष्णा सोनी पुत्र झिनकान सोनी निवासी रौता चौराहा ब्लाक रोड थाना कोतवाली जनपद बस्ती, 2. सिद्धार्थ शर्मा पुत्र श्री राज बहादुर शर्मा उर्फ गंगू निवासी गुवांव थाना दुबौलिया जनपद बस्ती हा0मु0 विवेकानन्द कालोनी महरानी होटल के सामने थाना कोतवाली जनपद बस्ती व 3. आफताब आलम पुत्र रब्बानी निवासी बैरियहवा थाना कोतवाली जनपद बस्ती को चोरी के ई रिक्सा के 04 अदद बैट्री के साथ दिनांक समय 27.08.2025 समय 15.20 बजे पटेल चौक टोलप्लाजा के पास डूडा आफिस के बगल से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर बाद गिरफ्तारी आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-
1. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश चन्द चौधरी, जनपद बस्ती।
2. चौकी प्रभारी मड़वानगर उ0नि0 संतोष कुमार दूबे, चौकी प्रभारी जेलगेट उ0नि0 सुरेन्द्र प्रसाद, चौकी प्रभारी बड़ेवन उ0नि0 विवेकानन्द तिवारी थाना कोतवाली, जनपद बस्ती।
3. हे0का0 भीष्म नरायन सिंह, हे0का0 जनार्दन यादव थाना कोतवाली, जनपद बस्ती।