रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://aaptaknews24x7.blogspot.com/?m=1
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती
थाना कलवारी पुलिस द्वारा चोरी के वांछित तीन अभियुक्तों को चोरी गये सामान (सोलर पैनल मय वाहन टाटा पिकअप आदि) के साथ किया गया गिरफ्तार
बस्ती थाना कलवारी पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-136/2025 धारा-303(2), 317(2) B.N.S. से संबंधित वांछित तीन अभियुक्तों यथा क्रमशः
1-संदीप अग्रहरी पुत्र गोरख प्रसाद उर्फ मोतीलाल
2- मोहम्मद हसन पुत्र मुख्तार अहमद
3-हरीश पुत्र स्व0 बाबूराम अग्रहरी को चोरी गए 17 अदद सोलर पैनल मय वाहन टाटा पिकअप गाड़ी नंबर-UP58-AT 6222 आदि के साथ दिनांक 30.07.2025 समय 03:10 बजे थाना कलवारी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम माझा कला बन्धा मोड़ से गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि दिनांक-29.जुलाई.2025 को आवेदक अश्विनी त्रिपाठी पुत्र उमापति त्रिपाठी निवासी मुन्ना कॉलोनी तिलक नगर पड़रौना जनपद कुशीनगर (उ0प्र0) हाल मुकाम मेघा इंजीनिरींग एण्ड लिमिटेड बस्ती कोतवाली द्वारा थाना कलवारी पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक-28/29.जुलाई.2025 को समय करीब 00:30 बजे 1-संदीप अग्रहरी, 2- मो0 हसनू, 3- हरीश अग्रहरी व 4-सिकन्दर ने 17 सोलर पैनल, 2 लेजर पाइप, 2 स्ट्रेक्चर एंगल चोरी कर पिक-अप गाड़ी संख्या-UP58-AT6222 से चोरी कर ले गए हैं जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-136/2025 धारा 303(2) B.N.S. पंजीकृत कर विवेचनात्मक व अन्य आवश्यक अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के क्रम घटना के सफल आवरण हेतु थाना स्थानीय से टीम का गठन किया गया था, जिनके अथक प्रयास के क्रम में दिनांक-30.जुलाई.2025 को संबंधित तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गए सामान व चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है |