रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://aaptaknews24x7.blogspot.com/?m=1
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती
थाना परसरामपुर पुलिस टीम व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में एक किलो दस ग्राम अवैध मॉर्फीन ( अंतर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ से ऊपर) के साथ दो अभियुक्तों(पति-पत्नी) को किया गया गिरफ्तार
थाना परसरामपुर पुलिस टीम व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में 01 किलो 10 ग्राम अवैध मॉर्फीन ( अंतर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ से ऊपर) के साथ 02 अभियुक्तों(पति-पत्नी) की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा दी गई बाइट-
बस्ती थाना परसरामपुर पुलिस टीम व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 10.अगस्त.2025 को समय 23.04 बजे रात्रि में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान थाना परसरामपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पहाड़गंज मोड से आगे अरजानीपुर रोड पर स्विफ्ट डिजायर कार (वाहन संख्या UP32HN4983) को रोककर तलाशी ली गयी तो सीट के नीचे प्लास्टिक के झोले से एक किलो दस ग्राम अवैध मॉर्फिन (अनुमानित अंतर्राष्ट्रीय कीमत रूपये एक करोड़ से ऊपर) बरामद हुआ। गाड़ी में सवार 1. रामअधार यादव पुत्र रामनरायन यादव निवासी ग्राम अरजानीपुर थाना परसरामपुर जनपद बस्ती उम्र करीब बत्तीस वर्ष व 2. गुडिया पत्नी रामअधार निवासी अरजानीपुर थाना परसरामपुर जनपद बस्ती उम्र करीब तीस वर्ष को जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया तथा उपरोक्त दोनों के पास गाड़ी के कागजात न होने पर गाड़ी को धारा 207 MV Act के तहत सीज किया गया।
बरामदगी के आधार पर थाना परसरामपुर पर मु0अ0सं0 249/25 धारा 8/21/27 NDPS Act पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।