रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://aaptaknews24x7.blogspot.com/?m=1
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, मंत्री/सचिव, कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र गुप्ता हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी वहाब खान, अचित्य लाहिड़ी मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति ने चुनाव कराया सकुशल सम्पन्न
गोरखपुर मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के निर्वाचन में निर्विरोध विजय प्राप्त अध्यक्ष अरविंद कुमार राय मंत्री सतीश पांडेय उपाध्यक्ष गजेंद्र त्रिपाठी कार्यकारिणी सदस्यों लालचंद प्रसाद जाटव जवाहर लाल निगम जे.पी. दूबे जी एवं तफज्जुल हुसैन निर्वाचित कोषाध्यक्ष पद के लिए विवेक होटल में बारह बजे से डेढ़ बजे तक 106 मतों में से 81 मान्यता प्राप्त सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया 61 मत प्राप्त कर धीरेन्द्र गुप्ता निर्वाचित हुए 20 वोट शांतिभूषण प्राप्त किए।




