रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
ब्रेकिंग न्यूज़ बलरामपुर
इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर व अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर द्वारा पुलिस टीम, पीएसी व एस0 एस0 बी0 की संयुक्त टीम के साथ इंडो नेपाल बॉर्डर एरिया के चेक पोस्टों का भ्रमण/पैदल गस्त कर लिया गया जायजा तथा प्रत्येक आने-जाने वाले व्यक्तियों/वाहनों की सघन जांच करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री बृजनन्दन राय* द्वारा पर्यवेक्षण में इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बलरामपुर पुलिस टीम, पीएसी व एस0 एस0 बी0 की संयुक्त टीम के साथ इंडो नेपाल बॉर्डर एरिया के चेक पोस्टों का भ्रमण/पैदल गस्त कर जायजा लिया गया तथा प्र्त्येक आने-जाने वाले व्यक्तियों/वाहनों की सघन जाँच तथा बॉर्डर एरिया की संदिग्ध गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगाने हेतु सीमावर्ती थाना पुलिस/ एस0 एस0 बी0/पीएसी तथा संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
इंडो नेपाल बॉर्डर के मुख्य मार्ग पर स्थित पुलिस/एस0एस0बी0 चेक पोस्टों को सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भारत-नेपाल के मध्य मार्ग के रास्ते आने-जाने वाले व्यक्तियो/वाहनों की सतर्कता के साथ सघन चेकिंग करते हुए संयुक्त टीम द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है।
नेपाल राष्ट्र की सीमा पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु सीमा से सटे हुए गावों के ग्राम सुरक्षा समिति व संम्भ्रान्त व्यक्तियों को मादक पदार्थों की तस्करी ,मानव व गौ तस्करी, अवैध कटान व अन्य संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जागरूक करने तथा संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल उच्चाधिकारीगण को देनें के बारें मे बताया गया, जिससे पुलिस द्वारा इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अकुंश लगाया जा सके।