रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
ब्रेकिंग न्यूज़ कुशीनगर
पुलिस मुठभेड़ में तीन पशु तस्कर घायल/गिरफ्तार, एक कन्टेनर वाहन से वध हेतु तस्करी कर बिहार राज्य ले जायी जा रही छब्बीस राशि गौवंश, तीन अवैध तमन्चा,लकड़ी का ठीहा आदि बरामद
कुशीनगर थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री निवेश कटियार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 10.सितम्बर.2025 को थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत पशु तस्कर के होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना पटहेरवा, थाना कसया, थाना रामकोला, थाना खड्डा, थाना तरयासुजान, थाना तमकुहीराज व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना पटहरेवा क्षेत्रान्तर्गत पटहेरिया समऊर रोड स्थित बलुआ शमशेर शाही के समीप घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक कन्टेनर वाहन आते दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन पर सवार व्यक्तियों द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, तो कन्टेनर चालक सहित तीन गोतस्कर गन्ने के खेत में फरार हो गये तथा गन्ने की आड़ से पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे कि काम्बिंक के दौरान तीनों गोतस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गये, जिनकी पहचान 1-जब्बार पुत्र शरीफ लौहार निवासी भवन थाना शमशाबाद जिला आगरा 2- फैजान पुत्र बाबू कुरैसी निवासी घेर मर्दान खाँ थाना कोतवाली जनपद रामपुर 3- नईम पुत्र रईस अहमद बंजारा निवासी काशीपुर थाना गंज जनपद रामपुर के रुप में हुई। मौके/कब्जे से छब्बीस राशि गौवंश, एक अदद कन्टेनर वाहन, तीन अदद अवैध तमन्चा तीन सौ पन्द्रह बोर मय छः अदद जिन्दा कारतूस, छः अदद खोखा कारतूस, एक अदद लकडी का ठीहा, एक अदद बांका, एक एंड्रायड फोन, दो हज़ार रुपया नगद आदि बरामद किया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि अभियुक्तों ने पूछ-ताछ मे बताया गया कि हमलोगों का एक संगठित गिरोह है। जो विभिन्न जनपदों से गोवंशींय पशुओं को वाहन पर क्रुरतापूर्वक लाद कर वध हेतु बिहार ले जाते है। गौकशी कर अवैध धन अर्जित करते है।