Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना नगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की नाबालिग छात्रा के अपहरण कांड का सफल अनावरण करते हुए अपहृता को ट्रक चालक के...

 रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://www.aaptaknews.in/?m=1


ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती

थाना नगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की नाबालिग छात्रा के अपहरण कांड का सफल अनावरण करते हुए अपहृता को ट्रक चालक के कब्जे से सकुशल बरामद कर संबंधित रुपया पच्चीस-पच्चीस हजा़र के इनामिया दो अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ सहित कुल पांच अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
 
बस्ती थाना नगर थाना नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 226/25 धारा 137(2)/70(2)/115(2)/352/351(2)/98/99 बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कस्बा नगर बाजार से अपहृत नाबालिक छात्रा को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 07.09.2025 को समय 04.30 बजे तिलकपुर शिव मंदिर थाना नगर जनपद बस्ती से अभियुक्त ट्रक ड्राइवर राहुल पाण्डेय पुत्र जयराम पाण्डेय निवासी रोड़ नम्बर-14 BKI एरिया विश्वकर्मा थाना हरमाड़ा जिला जयपुर राज्य राजस्थान के कब्जे से बरामद किया गया तथा अभियुक्त राहुल पाण्डेय उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । अपहृता के द्वारा दिये गये बयान व उसके साथ घटित घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ से अभियुक्तगण 1.सुनील पुत्र रामराज निवासी ग्राम कठौतिया थाना दुबौलिया जिला बस्ती ,2.पंकज पुत्र रामजीत निवासी ग्राम कलवारी मुस्तहकम थाना कलवारी जिला बस्ती,3.सुभाष पुत्र राम संवारे निवासी ग्राम वेदपुर थाना दुबौलिया जिला बस्ती,4.सीमा पत्नी राम सहाय निवासिनी पुराना डाकखाना थाना कोतवाली जिला बस्ती व 5.राम सहाय पुत्र मोहन निवासी पुराना डाकखाना थाना कोतवाली जिला बस्ती का नाम प्रकाश मे आया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक बस्ती महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु जनपद  बस्ती पुलिस टीम द्वारा टीम बनाकर जगह जगह दबिश देकर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था । प्रयास के क्रम में सुभाष पुत्र राम संवारे निवासी ग्राम वेदपुर थाना दुबौलिया जिला बस्ती,सीमा पत्नी राम सहाय निवासिनी पुराना डाकखाना थाना कोतवाली जिला बस्ती व राम सहाय पुत्र मोहन निवासी पुराना डाकखाना थाना कोतवाली जिला बस्ती जो फुटहिया ओवर ब्रिज के पास कही जाने के फिराक मे खड़े थे, को दिनांक 07.09.2025 को समय 20.40 बजे थाना स्थानीय के पुलिस बल की मदद से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण सुभाष व सीमा व रामसहाय उपरोक्त के बयान व अपहृता/पीडिता के बयान के आधार पर पंकज व सुनील का नाम पता वल्दित तस्दीक हुआ । पुनः टीम बनाकर वांछित/इनामिया(25000-25000 रुपये) पंकज व सुनील उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष नगर मय हमराह मय चौकी प्रभारी करहली उ0नि0 सर्वेश कुमार मय हमराह द्वारा जगह जगह दबिश दिया जा रहा था । प्रयास के क्रम मे मुखबीर खास की सुचना पर आज दिनांक 08.09.2025 को समय 11.17 बजे नगर थाना क्षेत्र स्थित कुढ़ापट्टी से आगे नहर पुलिया के दाये पटरी से वांछित अभियुक्तगण पंकज पुत्र रामजीत निवासी ग्राम कलवारी मुस्तहकम थाना कलवारी जिला बस्ती, सुनील पुत्र रामराज निवासी ग्राम कठौतिया थाना दुबौलिया जिला बस्ती का पुलिस टीम से आमना सामना हुआ जिसमे पुलिस टीम को देखकर पंकज व सुनील बिना नम्बर की अपाची गाड़ी से नहर पटरी पर भागने का प्रयास किये । पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो कुढ़ापट्टी नहर पुल से दाये पटरी की तरफ मुडे आगे जाकर फिसलकर गिर गये तथा पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे जिसके जवाबी कार्यवाही मे आत्म रक्षा मे पुलिस टीम द्वारा फायरिंग मे अभियुक्तगण पंकज व सुनील के पैरों मे गोली लगी । अभियुक्त के द्वारा किये गये फायर मे एक गोली थानाध्यक्ष विश्वमोहन राय के बाये हाथ मे गोली लगी जिससे थानाध्यक्ष नगर घायल हो गये । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण के कब्जे से एक एक तमंचा व दो कारतूस व जामा तलाशी मे दोनो अभियुक्तगण के पास से एक एक मोबाईल बरामद हुआ तथा अभियुक्त सुनील के पास से 600 रुपये व अभियुक्त पंकज के पास से 800 रुपये व  एक अदद बिना नम्बर की अपाची वाहन बरामद हुआ । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण को गिरफ्तार करते हुए चोटो के इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया । प्रकरण उपरोक्त मे अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1.सुनील पुत्र रामराज निवासी ग्राम कठौतिया थाना दुबौलिया जिला बस्ती (मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार) |
2.पंकज पुत्र रामजीत निवासी ग्राम कलवारी मुस्तहकम थाना कलवारी जिला बस्ती (मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार) |
3.सुभाष पुत्र राम संवारे निवासी ग्राम वेदपुर थाना दुबौलिया जिला बस्ती |
4.सीमा पत्नी राम सहाय निवासिनी पुराना डाकखाना थाना कोतवाली जिला बस्ती |
5.राम सहाय पुत्र मोहन निवासी पुराना डाकखाना थाना कोतवाली जिला बस्ती |

बताते चलें कि दिनांक-25.अगस्त.2025 को कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय नगर बाजार से कक्षा 6 की नाबालिक छात्रा रात 08.30 बजे के करीब स्कूल से निकल गयी जिसको काफी तलाश किया गया नही मिली । स्कूल वार्डन नीलम पाण्डेय पत्नी रामशंकर पाण्डेय साकिन रौतापार शांति नगर नेबुलवा ताल मालवीय रोड़ गांधी नगर जनपद बस्ती दिनांक 26.अगस्त.2025 को तहरीर देकर उक्त के सम्बन्ध मे मुकदमा पंजीकृत कराया गया । मुकदमा उपरोक्त के पंजीकृत होने के बाद से थानाध्यक्ष नगर द्वारा विभिन्न टीम गठीत कर छात्रा की बरामदगी हेतु विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर बरामदगी हेतु प्रयास किया जा रहा था । दिनांक 06.सितम्बर.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिली की आप लोग जिस बच्ची की तलाश कर रहे है उसे एक व्यक्ति ट्रक से बेचने के लिए कही ले जा रहा है । इस सूचना पर थानाध्यक्ष नगर द्वारा टीम गठीत कर हाईवे पर सघन तलाश शुरु किया गया कि दिनांक 07.सितम्बर.2025 को रात्री 04.30 बजे तिलकपुर से ट्रक नम्बर MH04LE1921 मे अपहृता अभियुक्त राहुल पाण्डेय पुत्र जयराम पाण्डेय निवासी रोड़ नम्बर-14 BKI एरिया विश्वकर्मा थाना हरमाड़ा जिला जयपुर राज्य राजस्थान के साथ बरामद हुई | अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया तो पूछताछ मे अभियुक्त ने बताया कि साहब मै इस लड़की को मै फैजाबाद आरटीआई के पास की रहने वाली सीमा पत्नी राम सहाय स्थाई निवासी पुराना डाकखाना थाना कोतवाली जिला बस्ती के यहां से लेकर बिहार या बंगाल बेचने के लिए जा रहा था । सीमा फैजाबाद मे देह व्यापार का धंधा चलाती है । महिला आरक्षी द्वारा बरामद पीड़िता से नियमानुसार पूछताछ की गयी तो पीडिता ने बतायी कि दिनांक 25.अगस्त.2025 को मै स्कूल से निकल कर बगैर किसी को बताये अपने घर की तरफ पैदल ही जा रही थी कि रास्ते मे नगर बाजार से आगे कलवारी रोड़ पर एक ट्रक चालक व्यक्ति जिसका नाम पंकज पुत्र रामजीत निवासी ग्राम कलवारी मुस्तहकम थाना कलवारी जिला बस्ती ने मेरे बगल मे ट्रक रोककर पूछा कि कहां जाओगी । मैने लालगंज बताया था इस पर वह बोला कि आओ मेरे ट्रक मे आकर बैठ जाओ मै तुम्हे छोड़ दुंगा । मै मना की तो मुझे ट्रक मे जबरदस्ती उठाकर डाल दिया तथा ट्रक से मुझे सूनसान स्थान पर ले जाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया तथा अपने फोन से एक सुनील नाम के आदमी से बात किया । आगे ले जाकर टाण्डा के पास छात्रा को सुनील पुत्र रामराज निवासी ग्राम कठौतिया थाना दुबौलिया जिला बस्ती के गाडी मे बैठा दिया । सुनील ने भी सूनसान स्थान पर ले जाकर मेरे साथ कई बार दुष्कर्म किया | अगली सुबह सुनील ने अपने दोस्त सुभाष पुत्र राम संवारे निवासी ग्राम वेदपुर थाना दुबौलिया जिला बस्ती को फोन करके बुलाया | सुबास एक ट्रक लेकर महोवा आ रहा था । सुल्तानपुर कटका के पास मिला जिसमे एक महिला जिसका नाम सीमा पत्नी राम सहाय निवासिनी पुराना डाकखाना थाना कोतवाली जिला बस्ती हे को सुपुर्द कर वहां से चला गया । उसके बाद सीमा व सुभाष ने छात्रा को फैजाबाद आरटीओ आफिस के पास नेशनल हाईवे के बगल मे अपने किराये के मकान मे छात्रा को लेकर गये । तब से लेकर दिनांक 07.सितम्बर.2025 तक तक छात्रा को अपने पास रखे थे । इस दौरान राहुल व सीमा के रिस्तेदार सुबास भी सीमा के घर आते जाते थे और छात्रा के साथ जबरजस्ती सम्बन्ध बनाते थे। सुबास और सीमा के बीच यह तय हुआ था कि लड़की के देह व्यापार से जो भी रकम मिलेगा उसमे से कुछ हिस्सा रोज का सुबास को देगी जिसमे से तीन चार दिन पहले सुबास को सीमा दो हजार रुपया भी दी थी । इस दौरान उसी के साथ दूरदराज के आने वाले ट्रक ड्राइवरों को संबंध बनवाकर सीमा लगभग पचीस तीस हजार रुपए कमाई थी जिसको खर्च कर दिये । छात्रा किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए सीमा के घर से दिनांक 06.सितम्बर.2025 को शाम को भागी तथा पास मे खड़े एक ट्रक ड्राइवर/अभियुक्त राहुल पाण्डेय पुत्र जयराम पाण्डेय निवासी रोड़ नम्बर-14 BKI एरिया विश्वकर्मा थाना हरमाड़ा जिला जयपुर राज्य राजस्थान से मदद मांगी तो राहुल ने छात्रा को अपने गाड़ी मे बैठाकर बेचने के उद्देश्य से बंगाल विहार जा रहा था जिसे तिलकपुर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा छात्रा को बरामद किया । अभियुक्तगण सुभाष पुत्र राम संवारे निवासी ग्राम वेदपुर थाना दुबौलिया जिला बस्ती,सीमा पत्नी राम सहाय निवासिनी पुराना डाकखाना थाना कोतवाली जिला बस्ती व राम सहाय पुत्र मोहन निवासी पुराना डाकखाना थाना कोतवाली जिला बस्ती को फुटहिया ओवर ब्रिज के पास दिनांक 07.सितम्बर.2025 को समय 20.40 बजे थाना स्थानीय के पुलिस बल की मदद से गिरफ्तार किया गया । वांछित/इनामिया अभियुक्तगण पंकज व सुनील उपरोक्त आज दिनांक 08.सितम्बर.2025 को समय 11.17 बजे स्थान कुढ़ापट्टी नहर पुलिया के दाये पटरी से पुलिस मुठभेड़ के पश्चात गिरफ्तार किया गया ।