Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ब्रेकिंग न्यूज़ कुशीनगर...

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://www.aaptaknews.in/?m=1


ब्रेकिंग न्यूज़ कुशीनगर

अन्तर्जनपदीय चोरी/नकबजनी गैंग का पर्दाफाश, चोरी गये अनुमानित कीमत पन्द्रह लाख रुपये के सामान जिसमें चोरी के जेवरात,मोटरसाइकिल, पच्चीस हजार रुपये नगद, चार पहिया वाहन तथा एक अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस तीन सौ पन्द्रह बोर इत्यादि बरामद तथा तीन शातिर चोर गिरफ्तार

कुशीनगर थाना अहिरौली बाजार पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री निवेश कटियार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 02.सितम्बर.2025 को थाना अहिरौली बाजार,थाना कोतवाली हाटा, स्वाट तथा सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीमों द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों पर हुई चोरी का खुलासा करते हुए कुल तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें दो अभियुक्त सोनार है जो चोरी के आभूषण खरीदता था। अभियुक्तों के पास से चोरी गये अनुमानित कीमत पन्द्रह लाख रुपये के सामान की बरादमदगी की गयी है। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

विवरण बरामदगी- (कुल कीमत लगभग पन्द्रह लाख रुपये)

1-मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये नगद रूपये पच्चीस हजार रुपये नगद (सम्बन्धित माल मुकदमाती भिन्न-भिन्न के) 
2-चोरी के विभिन्न आभूषण पीली धातु(दो चैन,चार मंगलसूत्र,दो अंगूठी,तीन जोडी कान का झुमका, एक मांगटीका आदि)
3-सफेद धातु के विभिन्न आभूषण (दो जोड़ी पाजेब,तीन जोडी पायल,एक कंगन आदि)
4- एक अदद तमंचा मय दो अदद जिन्दा कारतूस तीन सौ पन्द्रह बोर
5- चोरी माल की बिक्री से खरीदी एक अदद कार टाटा अल्ट्रोज, वाहन संख्या UP 34BL 6665
6- चोरी माल की बिक्री से खरीदी गई एक अदद मोटरसाइकिल बजाज पल्सर वाहन संख्या UP57BY 2779