Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन-आयोजक बैठक, एसएसपी बोले– “त्यौहार आस्था का है किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी..

रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://www.aaptaknews.in/?m=1

 दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन-आयोजक बैठक, एसएसपी बोले– “त्यौहार आस्था का है किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी”

जिलाधिकारी ने आयोजकों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिलाया कार्यक्रम का संचालन क्षेत्राधिकार कोतवाली द्वारा किया गया

गोरखपुर अंधियारी बाग रामलीला मैदान में सोमवार दोपहर जिलाधिकारी दीपक मीणा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने दुर्गा पूजा आयोजकों के साथ बैठक की। जिले के सैकड़ों पूजा पंडालों से जुड़े आयोजकों ने इसमें हिस्सा लिया। बैठक में एसपी सिटी, क्षेत्राधिकारी कोतवाली, ओंकार दत्त तिवारी, गोरखनाथ व तिवारीपुर थानाध्यक्ष सहित विभिन्न चौकियों के इंचार्ज और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

बैठक में एसएसपी ने आयोजकों से स्पष्ट कहा कि यह आस्था और श्रद्धा का पर्व है, ऐसे में किसी भी असामाजिक तत्व को जुलूस या पंडाल के आस-पास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आयोजकों से अपील की कि यदि कोई शराब पीकर जुलूस में शामिल होता है या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें, खुद मामले से निपटने की कोशिश न करें। एसएसपी ने डीजे साउंड को कोर्ट द्वारा निर्धारित डेसीबल पर बजाने की अपील किया।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सुरक्षा और सावधानी के लिए आयोजकों को सचेत करते हुए कहा कि प्रत्येक पंडाल में आग बुझाने के प्राथमिक इंतज़ाम जैसे पानी से भरी बाल्टी, बालू आदि अनिवार्य रूप से रखें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन और आयोजकों के बीच बेहतर समन्वय से ही त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होगा। बैठक के दौरान दर्जनभर से अधिक आयोजकों ने अपनी समस्याएं सामने रखीं। डीएम ने उन्हें भरोसा दिलाया कि त्योहार समाप्त होने से पहले सभी शिकायतों और कठिनाइयों का समाधान कराया जाएगा इस मौके पर बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासन ने साफ कर दिया कि दुर्गा पूजा महज धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि सामाजिक समरसता का प्रतीक है, जिसे पूरी सतर्कता और सहयोग के साथ सम्पन्न कराना सभी की ज़िम्मेदारी है।