रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
उतरासोत तटबंध पर हो रहे कटान को सिंचाई विभाग की तत्परता से रोका गया सैकड़ो की संख्या में मजदूर व सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी बचाओ कार्य में जुटे नदियों का जलस्तर घटने से लोगों ने ली राहत के सांस
गोरखपुर राप्ती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से उतरा सोत तटबंध पर गंभीर कटान शुरू हो गया था। स्थिति की जानकारी मिलते ही 18 सितंबर को सिंचाई विभाग की टीम मौके पर पहुंची और युद्धस्तर पर तटबंध बचाव का काम शुरू कराया। विभाग के अधिकारी और सैकड़ों लेबर लगातार दिन-रात मौके पर मौजूद रहकर तटबंध को बचाने में जुटे रहे।
सहायक अभियंता गुलाब चंद्र वर्मा ने बताया कि उच्च अधिकारियों की निगरानी में अवर अभियंता, सहायक अभियंता, अधिशासी अभियंता की टीम ने रात में भी कैंप लगाकर निगरानी की। मिट्टी से भरी बोरियां डालकर और बंबू कटर तकनीक का प्रयोग कर नदी की धारा को मोड़ने का काम किया गया। वहीं रात में जनरेटर लगाकर बिजली की व्यवस्था की गई ताकि बचाव कार्य बाधित न हो।
स्थानीय लोगों ने राहत की सांस लेते हुए बताया कि अगर सिंचाई विभाग समय पर सक्रिय न होता तो बांध टूटने से सैकड़ों गांव जलमग्न हो जाते। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता और अधीक्षण अभियंता ने खुद तटबंध पर रहकर निगरानी की। उन्होंने ठेकेदारों को मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए और लगातार स्थिति पर नजर बनाए रखी।
हालांकि अब नदी का जलस्तर घट रहा है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि जलस्तर कम होने पर कटान और तेज होता है। विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है ताकि दोबारा खतरा बढ़ने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।