रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
बिग ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच
बहराइच थाना रूपईडिहा आज दिनांक 06.नवम्बर.2025 को प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 02.नवम्बर.2025 को ग्राम कोदरैला व नौव्वागाँव में हुई चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले अभियुक्त आज पटना कॉलोनी की तरफ से चिकनिया रोड पर ग्राम सहाबा के पास से आ रहे है, उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रभारी निरीक्षक रुपईडिया पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच कर घेरा बन्दी किया तो चिकनिया रोड पर ग्राम सहाबा के पास एक ईको वैन पटना कॉलोनी की तरफ आती हुई दिखाई दी । जिसको रोकने का प्रयास किया गया तो वैन में सवार दो लोगों द्वारा पुलिस टीम पर फायर करने लगे और दो लोग भागने लगते है, पुलिस भी अपने आपको बचाते हुए फायर कर रहे अभियुक्तगण पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया तो दो अभियुक्तगण जो फायर कर रहे थे के पैर में गोली लगने से मौके पर गिर गये तथा दो अभियुक्तगण जो मौके से भाग रहे थे पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया घायल अभियुक्तगण के पास से एक- एक तमन्चा तीन सौ पन्द्रह बोर नाजायज तथा नाल में फंसा एक-एक फायरशुदा कारतूस मिला, घायल अभियुक्तगण का नाम मुनौव्वर व जोखे हैं जिनको इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चर्दा रवाना किया गया जहाँ से बेहतर इलाज हेतु मेडिकल कालेज बहराइच रवाना किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.तथा मौके से गिरफ्तार अभियुक्त का नाम छोटे लाल तथा बबलू खान है सभी जनपद लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं इनमें से तीन रुपईडीहा थाने के इनामिया है, दो पर पन्द्रह-पन्द्रह का व एक पर दस हजार का इनाम है। बाकी इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है, घटनास्थल पर पुलिस बल मौजूद है, आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है ।