रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे
https://www.aaptaknews.in/?m=1
https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O
https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0
https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर
थाना रामगांव पुलिस द्वारा चोरी के तीन मुकदमों का सफल अनावरण, तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्त्तार
पैंतीस अदद मोबाइल फोन व एक बण्डल बिजली का तार, एक अदद बैट्रा, बीस अदद नट बोल्ट, नौ अदद हुक, चार अदद लोहे की कील, एक अदद सीलिंग पंखा सेट, एक अदद सबरी, एक अदद रुखानी, एक अदद हथौड़ी, दो अदद प्लास, एक अदद कटर लोहे की, एक अदद लोहे की राड छोटा, आंठ अदद बड़ी चाभी, एक अदद विभिन्न चाभियों का गुच्छा, दो रुपये नगद बरामद
बहराइच थाना रामगांव पुलिस अधीक्षक महोदय, बहराइच द्वारा पूर्व से वांछित अभियुकों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी महोदय महसी के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री मदनलाल के कुशल नेतृत्व में गठित टीम वरिष्ठ उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार यादव मय हमराह उप निरीक्षक संजीव चौहान, उप निरीक्षक दुर्गेश कुमार वर्मा, उप निरीक्षक रामप्रवेश यादव व हेड कांस्टेबल जयसिंह, हेड कांस्टेबल ओमनाथ पटेल, हेड कांस्टेबल भगवान दास यादव, कांस्टेबल आशुतोष कुमार, कांस्टेबल राजकुमार गौतम व कांस्टेबल सत्यानन्द यादव के द्वारा मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई कि तीन संदिग्ध व्यक्ति कुछ सामान के साथ वलवापुर चौराहे से बहराइच की तरफ जा रहे है सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा अकिलापुर चौराहे के पास से अभियुक्तगण 1.सय्यद अली उर्फ कन्हैया पुत्र वारिस अली उम्र करीब 28 वर्ष निवासी नउवन टेपरी दा० खसहा मोहम्मद पुर थाना रामगाँव जनपद बहराइच, 2. नफीस अली पुत्र भोगल उम्र करीब 22 वर्ष निवासी नउवन टेपरी दा खसहा मौहम्मद पुर थाना रामगांव जनपद बहराइच, 3. अहमद अली पुत्र दुबरी उम्र करीब 20 वर्ष निवासी बर्दही बाजार थाना खैरीघाट जनपद बहराइच को पैंतीस अदद मोबाइल फोन व एक बण्डल बिजली का तार, एक अदद बैट्रा, बीस अदद नट बोल्ट नौ अदद हुक, चार अदद लोहे की कील, एक अदद सीलिंग पंखा सेट. एक अदद सबरी, एक अदद रुखानी, एक अदद हथौड़ी, दो अदद प्लास, एक अदद कटर लोहे की, एक अदद लोहे की राड छोटा, आंठ अदद बड़ी चाभी, एक अदद विभिन्न चाभियों का गुच्छा, दो हज़ार रुपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल UP40AM5889 के साथ समय करीब 05.25 बजे गिरफ्तार किया गया। बरामदशुदा माल के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०स० 288/25 धारा 303(2) बी०एन०एस० व मु०अ०सं० 323/25 धारा 303(2) बी०एन०एस० व मु०अ०स० 403/25 धारा 305(ए) बीएनएस व सभी अपराधों में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुये सफल अनावरण किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय बहराइच के समक्ष पेश करने हेतु पर्याप्त पुलिस बल के साथ रवाना किया गया।