Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विद्यालय खेल प्रतिभा की नर्सरी है--- डी पी एन सिंह ज्योति इंटर कालेज में ज्योति महोत्सव का दूसरा दिन....

 रेगुलर अपडेट और ताजी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे

https://www.aaptaknews.in/?m=1

https://whatsapp.com/channel/0029VayBqc0LikgHssxrmC2O

https://www.instagram.com/aaptaknews08?igsh=eW00NzhnYW1xOHc0

https://youtube.com/@aaptaknews-08?si=-GNoQ38LhY_MLAxf
 
लाइव आप तक न्यूज़ से सम्पादक की ख़ास ख़बर

विद्यालय खेल प्रतिभा की नर्सरी है--- डी पी एन सिंह

ज्योति इंटर कालेज में ज्योति महोत्सव का दूसरा दिन

गोरखपुर नाहरपुर आपको बताते चलें कि नाहरपुर के ज्योति इंटर कॉलेज में आयोजित ज्योति महोत्सव के दूसरे दिन का उद्घाटन शिक्षाविद, विज्ञान एवं तकनीकी के विद्वान तथा दृष्टि आईएस के फैकल्टी डी पी एन सिंह ने किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में माध्यमिक शिक्षक संघ कुशीनगर के जिला मंत्री समीप राव रहे।अतिथि गणों ने सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प सुमन अर्पित करके तथा दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जहां छात्रों ने मनमोहक और उत्साहवर्धक स्पोर्ट्स नृत्य भी प्रस्तुत किया तथा विभिन्न पिरामिड बनाकर अदभुत प्रदर्शन भी किया। विद्यालय पर पहुंचे अतिथियो का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव एवं अध्यापिका रश्मि सिंह हाऊस हेड अनुपमा मिश्रा मधु उपाध्याय प्रतिमा पाठक जय श्री चक्रवर्ती ने पुष्प माला तथा बुके से किया। अतिथियों ने साथ ही विज्ञान कला प्रदर्शनी का अवलोकन कर विभिन्न मॉडलों की जानकारी प्राप्त की और छात्रों के प्रतिभा की प्रशंसा किया। इस दौरान अपने संबोधन में डी पी एन सिंह ने कहा कि देश के प्रतिभावान खिलाड़ियों की नर्सरी विद्यालय ही है। यहीं से खिलाड़ी आगे चलकर प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनते हैं। शिक्षा और खेल दोनों में विद्यालय और परिवार का नाम रौशन करते हैं। आज खेल और शिक्षा दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू है। इन दोनों का सतत् विकास विद्यालय की अहम जिम्मेदारी होती है। इसके पश्चात कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें सिनियर बालक वर्ग में यमुना हाऊस विजेता हुई जबकि गंगा हाऊस उपविजेता रही। कावेरी हाऊस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सिनियर बालिका वर्ग के कबड्डी मैच में सरस्वती हाऊस ने कांटे की टक्कर में गंगा हाऊस को हराया जबकि यमुना तृतीय स्थान पर रही। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को मेडल तथा ट्रॉफी देकर उनका हौसला अफजाई किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति के छात्रों में साक्षी दुबे तथा आराध्या मौर्या ने किया।